विशाखापट्नम, 26 मार्च | मनीष पांडे (104) की शानदार शतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के संयुक्त प्रदर्शन की बदौलत इंडिया 'बी' टीम ने रविवार को देवधर ट्रॉफी के दीसरे मैच में तमिलनाडु को 32 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया 'बी' की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर 316 रन बनाए, जिसके जवाब में तमिलनाडु कौशिक गांधी (124) और नारायण जगदीशन (64) के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद 48.4 ओवरों में 284 रन पर ढेर हो गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु की टीम की शुरुआत शानदार रही। 32 के कुल योग पर गंगा श्रीधर राजु (10) के रूप में पहला विकेट गंवाने के बाद कौशिक ने नारायण के साथ दूसरे विकेट के लिए 114 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे
जगदीशन का विकेट 146 के कुलयोग पर गिरा। घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे दिनेश कार्तिक (28) और कप्तान विजय शंकर (27) खास योगदान नहीं दे सके। विजय शंकर का विकेट 42वें ओवर की चौथी गेंद पर 244 के कुल योग पर गिरा।