RCB के डगआउट में हाल ही में विराट कोहली और स्वास्तिक चिकारा की एक हल्की-फुल्की नोकझोंक का वीडियो वायरल हो गया है। कोहली ने मस्ती भरे अंदाज़ में चिकारा को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि फैंस को उनका देसी दिल्ली वाला टच फिर से देखने को मिला। दोनों के बीच का ये मज़ेदार मोमेंट अब सोशल मिडिया पर छाया हुआ है। पूरा किस्सा क्या है, जानिए इस रिपोर्ट में।
RCB ने IPL 2025 के लीग स्टेज का धमाकेदार अंत किया है LSG के खिलाफ इतिहास का अपना सबसे बड़ा रन चेस करते हुए सीधे क्वालिफायर 1 में पहुंच गई। 2016 के बाद पहली बार बेंगलुरु की टीम टॉप-2 में पहुंची है। विराट कोहली ने एक बार फिर अहम पारी खेली और पूरे सीजन में टीम को मजबूती दी है।
RCB का डगआउट इन दिनों सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, मस्ती और हंसी-ठिठोली के लिए भी चर्चा में है। खासकर विराट कोहली और यंगस्टर स्वास्तिक चिकारा की कैमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें स्वास्तिक कोहली के साथ सेल्फी ले रहे होते हैं। तभी कोहली हंसते हुए कैमरे की तरफ देखकर कहते हैं , "दिमाग खाता रहता है ये" इसके जवाब में चिकारा मुस्कराते हुए कहते हैं, "बड़े भैया हैं अपने, जब मन करे फोटो ले लेता हूं।"