Advertisement

RCB डगआउट में देसी ठहाका, विराट बोले ‘दिमाग खाता है’, चिकारा का जवाब और भी जबरदस्त; VIDEO

RCB के डगआउट में हाल ही में विराट कोहली और स्वास्तिक चिकारा की एक हल्की-फुल्की नोकझोंक का वीडियो वायरल हो गया है।

Advertisement
RCB डगआउट में देसी ठहाका, विराट बोले ‘दिमाग खाता है’, चिकारा का जवाब और भी जबरदस्त; VIDEO
RCB डगआउट में देसी ठहाका, विराट बोले ‘दिमाग खाता है’, चिकारा का जवाब और भी जबरदस्त; VIDEO (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
May 28, 2025 • 11:10 PM
RCB के डगआउट में हाल ही में विराट कोहली और स्वास्तिक चिकारा की एक हल्की-फुल्की नोकझोंक का वीडियो वायरल हो गया है। कोहली ने मस्ती भरे अंदाज़ में चिकारा को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि फैंस को उनका देसी दिल्ली वाला टच फिर से देखने को मिला। दोनों के बीच का ये मज़ेदार मोमेंट अब सोशल मिडिया पर छाया हुआ है। पूरा किस्सा क्या है, जानिए इस रिपोर्ट में।

Ankit Rana
By Ankit Rana
May 28, 2025 • 11:10 PM
RCB ने IPL 2025 के लीग स्टेज का धमाकेदार अंत किया है LSG के खिलाफ इतिहास का अपना सबसे बड़ा रन चेस करते हुए सीधे क्वालिफायर 1 में पहुंच गई। 2016 के बाद पहली बार बेंगलुरु की टीम टॉप-2 में पहुंची है। विराट कोहली ने एक बार फिर अहम पारी खेली और पूरे सीजन में टीम को मजबूती दी है।

RCB का डगआउट इन दिनों सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, मस्ती और हंसी-ठिठोली के लिए भी चर्चा में है। खासकर विराट कोहली और यंगस्टर स्वास्तिक चिकारा की कैमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें स्वास्तिक कोहली के साथ सेल्फी ले रहे होते हैं। तभी कोहली हंसते हुए कैमरे की तरफ देखकर कहते हैं , "दिमाग खाता रहता है ये" इसके जवाब में चिकारा मुस्कराते हुए कहते हैं, "बड़े भैया हैं अपने, जब मन करे फोटो ले लेता हूं।"

VIDEO:

RCB के लिए भले ही स्वास्तिक को अब तक खेलने का मौका न मिला हो, लेकिन डगआउट में उनकी मौजूदगी और कोहली के साथ मस्ती, टीम के माहौल को काफी पॉजिटिव बना रही है। फैंस को अब यह जानने में दिलचस्पी है कि क्या उन्हें प्लेऑफ में कोई मौका मिलेगा। हालांकि ये थोड़ा मुश्किल लगता है क्योंकि पिछले मैच में मयंक अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन किया और प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम है।

RCB इस बार अपने 18वें सीजन में पहली ट्रॉफी की तलाश में है। टीम का माहौल फिलहाल काफी रिलैक्स दिख रहा है और हर खिलाड़ी अपने रोल में फिट बैठा है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार वो 'Ee Sala Cup Namde' का नारा हकीकत में बदल जाए। 

Advertisement
Advertisement