संगकारा के शतक के बावजूद इंग्लैंड का पलड़ा भारी
अनुभवि बल्लेबाज कुमार संगकारा के लार्डस पर पहले टेस्ट शतक के बावजूद मेजबान इंग्लैंड ने मेहमान टीम श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन अपना पलड़ा
लंदन/नई दिल्ली, 15 जून (हि.स.)। अनुभवि बल्लेबाज कुमार संगकारा के लार्डस पर पहले टेस्ट शतक के बावजूद मेजबान इंग्लैंड ने मेहमान टीम श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन अपना पलड़ा भारी रखा । संगकारा ने 147 रन की पारी खेली जिससे श्रीलंका की टीम फालोआन टालने में सफल रही । टीम हालांकि इसके बावजूद इंग्लैंड के पहली पारी में नौ विकेट पर 575 रन पर पारी घोषित के जवाब में सात विकेट पर 415 रन बनाकर संकट में है और उस पर बड़ी बढ़त गंवाने का खतरा मंडरा रहा है । श्रीलंका की टीम अब भी 160 रन से पिछड़ रही है जबकि उसके सिर्फ तीन विकेट शेष हैं । दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 79 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि रंगना हेराथ ने अभी खाता नहीं खोला है।
श्रीलंका की पारी संगकारा के इर्द गिर्द घूमती रही जिन्होंने कौशल सिल्वा (62) के साथ 97, महेला जयवर्धने (55) के साथ 126 और मैथ्यूज के साथ 96 रन की साझेदारी की । संगकारा पदार्पण कर रहे आफ स्पिनर मोइन अली का टेस्ट क्रिकेट में पहला शिकार बने । उन्होंने विकेट के पीछे मैट प्रायर को कैच थमाया। श्रीलंका ने दिन की शुरूआत एक विकेट पर 140 रन से की । कौशल सिल्वा 62 जबकि संगकारा 32 रन से आगे खेलने उतरे। आसमान में बादल छाए होने के कारण फ्लडलाइट की रोशनी में खेल शुरू हुआ। सिल्वा अपने कल के स्कोर में सिर्फ एक रन जोड़ने के बाद जेम्स एंडरसन की बाउंसर पर विकेटकीपर मैट प्रयार को कैच दे बैठे
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द