IPL 2020: देवदत्त पड्डीकल ने डेब्यू मैच में तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड,10 साल बाद किसी भारतीय ने किया ये कारनामा
डेब्यू मैच खेल रहे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के युवा बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल (Devdutt Padikkal) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2020 के चौथे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी...
डेब्यू मैच खेल रहे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के युवा बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल (Devdutt Padikkal) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2020 के चौथे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा।
बाएं हाथ के बल्लेबाज पड्डीकल ने 42 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 56 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल में अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 20 साल 76 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है।
Trending
श्रीवत्स गोस्वामी (52) और मनीष पांडे (114*) ने आरसीबी के लिए खेलते हुए 18 साल की कम उम्र में अर्धशतकीय या उससे बड़ी पारी खेली थी।
हालांकि उन्होंने आरसीबी के सबसे कम उम्र में अर्धशतक के मामले में कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने 20 साल 168 दिन की उम्र में आईपीएल 2009 के दौरान केपटाउन में खेले गए मुकाबले में आरसीबी के लिए अर्धशतक बनाया था।
Devdutt Padikkal (20y-76d) now third-youngest #RCB batsman to make a fifty in #IPL after Shreevats Goswami (52) & Manish Pandey (114*) - both teenagers then!
Padikkal is now younger to Virat Kohli (20y-168d, 50 at Cape Town in 2009)#IPL2020 #Dream11IPL#RCBVsSRH #SRHvsRCB— Mohandas Menon (@mohanstatsman) September 21, 20202016 के बाद पहली बार किसी बल्लेबाज ने आईपीएल डेब्यू पर अर्धशतक जड़ा है। आखिरी बार सैम बिलिंग्स ने यह कारनामा किया है। वहीं इससे पहले आईपीएल डेब्यू पर अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव थे,जिन्होंने 2010 में यह कारनाम किया था।
बता दें कि पड्डीकल ने इससे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट, लिस्ट ए डेब्यू और टी-20 क्रिकेट में डेब्यू पर अर्धशतक जड़ा था।
Devdutt Padikkal gets a fifty on IPL debut.
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) September 21, 2020
- Last player to score a 50+ on IPL debut was Sam Billings in 2016.
- Last Indian was Kedar Jadhav in 2010
- Only RCB player before was Sreevats Goswami in 2008. #RCBvsSRH #IPL2020