Devdutt Padikkal RCB IPL 2020 (Image Credit: Twitter)
डेब्यू मैच खेल रहे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के युवा बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल (Devdutt Padikkal) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2020 के चौथे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा।
बाएं हाथ के बल्लेबाज पड्डीकल ने 42 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 56 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल में अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 20 साल 76 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है।
श्रीवत्स गोस्वामी (52) और मनीष पांडे (114*) ने आरसीबी के लिए खेलते हुए 18 साल की कम उम्र में अर्धशतकीय या उससे बड़ी पारी खेली थी।