विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के मौजूदा क्वार्टरफाइनल मुकाबले में कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल ने शतक जड़कर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। बड़ौदा के खिलाफ वडोदरा के मोती बाग स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में उन्होंने 99 गेंदों में 15 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 102 रनों की शतकीय पारी खेली।
पडिक्कल को दूसरे छोर से ज्यादा साथ नहीं मिला लेकिन इसके बावजूद उन्होंने शतक लगाया और अपनी टीम को निर्धारित 50 ओवरों में 281/8 के स्कोर तक पहुंचाया। अपनी इस पारी के साथ ही उन्होंने चयनकर्ताओं को भी संदेश दे दिया है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें नजरअंदाज ना किया जाए।
इस युवा खिलाड़ी को हाल ही में पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया था, जहां उन्हें एक मैच खेलने का मिला था लेकिन वो उस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। पडिक्कल दो पारियों में केवल 25 रन ही बना पाए थे जिसके बाद उन्हें अगले मैच से बाहर कर दिया गया था।हालांकि, ये शतक पडिक्कल के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है और वो इसे आईपीएल 2025 सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी जारी रखना चाहेंगे।