NZ vs AUS: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे चोटिल हो गए थे जिसके बाद वो ना सिर्फ फाइनल से बाहर हो गए बल्कि भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से भी बाहर हो गए।
कॉनवे इंग्लैंड के खिलाफ आउट होने के बाद अपना हाथ बल्ले पर मारते हुए दिखे थे जिसके चलते उनका गुस्सा ही उनका दुश्मन बन गया। हाथ में फ्रैक्चर हुआ और उनका वर्ल्ड कप अभियान वहीं खत्म हो गया। हालांकि, इसके बाद फाइनल मुकाबले से पहले उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ हो रही है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल से पहले एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे न्यूजीलैंड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि डेवोन कॉनवे टूटे हुए हाथ के साथ अपने साथी टिम सीफर्ट को प्रैक्टिस कराते हुए नज़र आ रहे हैं।
Keepers working together at Friday night training in Dubai. #T20WorldCup pic.twitter.com/y1fme4MQTD
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 12, 2021