Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड झटका, 4 पारी में 22 रन बनाने वाला ये बल्लेबाज इस कारण हुआ बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

Advertisement
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड झटका, 4 पारी में 22 रन बनाने वाला ये बल्लेबाज इस का
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड झटका, 4 पारी में 22 रन बनाने वाला ये बल्लेबाज इस का (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 09, 2024 • 11:36 AM

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। कॉनवे अपने परिवार के साथ वेलिंग्टन में ही रहेंगे, जहां न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में 323 रन की हार का सामना करना पड़ा था। कॉनवे की जगह मार्क चैपमैन को टीम में शामिल किया गया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 09, 2024 • 11:36 AM

कॉनवे की जगह विल यंग प्लेइंग इलेवन में आ सकते हैं, जो भारत के खिलाफ हुई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। सीरीज मे उन्होंने 48.40 की औसत से 244 रन बनाए थे। हालांकि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दो टेस्ट में मौका नहीं मिला। 

Trending

बता दें कि केन विलियमसन के चोटिल होने के चलते यंग को भारत के खिलाफ सीरीज में खेलने का मौका मिला था। फिर विलियमसन की वापसी के बाद उन्हें बाहर जाना पड़ा। विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में टीम के टॉप स्कोरर हैं और 48.75 की औसत से 195 रन बना चुके हैं।

गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में कॉनवे का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा। उन्होंने दो टेस्ट की चार पारियों में 5.25  की औसत से सिर्फ 22 रन बनाए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 14 दिसंबर से हेमिल्टन में खेला जाएगा। इंग्लैंड पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है।  

Advertisement

Advertisement