Advertisement

धोनी ने खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन व मौकों का फायदा उठाने की दी सलाह

न्यूजीलैंड के खिलाफ कल से शुरु हो रहे टेस्ट मैच के पहले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने और निर्णायक मौकों का फायदा उठाने की...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
धोनी ने खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन व मौकों का फायदा उठाने की दी सलाह Images
धोनी ने खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन व मौकों का फायदा उठाने की दी सलाह Images ()
Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ कल से शुरु हो रहे टेस्ट मैच के पहले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने और निर्णायक मौकों का फायदा उठाने की सलाह दी। धोनी ने अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिये दक्षिण अफ्रीका में उनके प्रदर्शन का हवाला दिया।

उन्होंने कहा कि यदि हम पिछली सीरीज को देखें, तो हम सिर्फ एक सत्र में खराब खेले, यानी केवल ढाई घंटा। इसके अलावा पूरी सीरीज में हम अच्छा खेले। कहा कि हम अहम मौकों पर दबाव बनाने में नाकाम रहे। यही एकमात्र चिंता का विषय है। बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उन दो घंटों में हम अच्छा नहीं खेल पाये। हमने इस प्रारुप में देखा है कि इसका खेल पर काफी असर हो सकता है।

Trending


धोनी ने कहा कि यह अहम है कि जब हम दबाव बनाने की स्थिति में हैं, तो उसका फायदा उठाना चाहिये। धोनी ने कहा कि टीम को एकदिवसीय सीरीज के खराब प्रदर्शन को भुलाने का काफी समय मिला और अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये वह तैयार है। उन्होंने कहा, हमें लय में लौटने का काफी समय मिला। हमने अभ्यास मैच भी खेला। यह समय काफी था, खासकर तब जबकि हमने यहां पांच वनडे खेले। टीम लगभग वही है। 

हिन्दुस्थान समाचार सुनील


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS