एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट से पूर्व भारतीय टीम से जुड़ सकते हैं धोनी
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नौ दिसंबर से शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट से पूर्व टीम से जुड़ सकते हैं। यह टेस्ट पहले चार दिसंबर से ब्रिसबेन में होना था और धोनी के 12 दिसंबर से एडिलेड में होने
नई दिल्ली, 02 दिसम्बर (हि.स.) । भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नौ दिसंबर से शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट से पूर्व टीम से जुड़ सकते हैं। यह टेस्ट पहले चार दिसंबर से ब्रिसबेन में होना था और धोनी के 12 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले ‘दूसरे टेस्ट’ से पूर्व टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद थी। गौरतलब है कि हाथ की चोट के कारण धोनी को पहले टेस्ट की शुरूआती टीम में जगह नहीं दी गई थी।
भारतीय कप्तान अब टेस्ट श्रृंखला की शुरूआत से पूर्व इस हफ्ते टीम से जुड़ पाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक चार मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट अब एडिलेड में नौ से 12 दिसंबर जबकि दूसरा टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा में 17 से 21 दिसंबर तक खेला जाएगा। तीसरे बाक्सिंग डे टेस्ट के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह पहले ही तरह 26 दिंसबर को मेलबर्न में शुरू होगा। श्रृंखला का चौथा और अंतिम टेस्ट सिडनी में ही खेला जाएगा लेकिन यह तीन जनवरी की जगह छह जनवरी से शुरू होगा।
Trending
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की दुखद मौत के कारण हालांकि चार मैचों की श्रृंखला के कार्यक्रम में फेरबदल करना पड़ा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द