बड़ी खबर: बीसीसीआई ने नहीं किया वार्षिक कॉन्ट्रैक में शामिल, लेकिन उधर धोनी कर रहे हैं दिल जीतने वाला काम !
16 जनवरी। बीसीसीआई ने धोनी को अपने सालाना कॉन्ट्रेक में शामिल ना करके हर किसी को हैरान कर दिया। ऐसा माना जा रहा है बीसीसीआई ने धोनी के साथ ऐसा कर यह संकेत दिए हैं कि उनकी जगह अब टीम
16 जनवरी। बीसीसीआई ने धोनी को अपने सालाना कॉन्ट्रेक में शामिल ना करके हर किसी को हैरान कर दिया। ऐसा माना जा रहा है बीसीसीआई ने धोनी के साथ ऐसा कर यह संकेत दिए हैं कि उनकी जगह अब टीम इंडिया में नहीं है और वो कभी भी रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं।
लेकिन वहीं दूसरी ओर धोनी इन सभी बातों की परवाह किए बगैर अपने घर रांची के झारखंड स्टेटस क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजी का अभ्यास करना शुरू कर दिया है।
Trending
What I am hearing is @msdhoni has started training with the Ranji team in Ranchi from 14 Jan and has got a new bowling machine to train. So def not retiring. Come back or not that’s a diff matter. More imp is will be play domestic cricket! That’s the key to his future.
— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) January 16, 2020
मीडिया में आई खबर के अनुसार धोनी रणजी ट्रॉफी में रांची के मैच में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। धोनी ने इसके लिए प्रैक्टिस 14 जनवरी से ही शुरू कर दी है।
अपनी बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान धोनी नई गेंदबाजी मशीन के साथ बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं। यानि धोनी घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू करने वाले हैं।
अब ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल में अच्छा परफॉर्मेंस कर धोनी टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेंगे। फैन्स के लिए यह खुशखबरी है कि वो हाल के समय में रिटायरमेंट शायद नहीं करेंगे।