नई दिल्ली, 17 अगस्त | वर्ष 2011 में वर्ल्ड कप जीतने के समय भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रहे गैरी कर्स्टन ने सोमवार को महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक के साथ काम करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। धोनी ने शनिवार को अपने 16 साल के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहते हुए संन्यास की घोषण कर दी। 2008 से 2011 तक भारतीय टीम के कोच रहे कर्स्टन ने भारतीय टीम के कार्यकाल के साथ शानदार यादें देने के लिए धोनी का शुक्रिया किया।
52 साल के कर्स्टन ने ट्विटर पर कहा, " सबसे अच्छे कप्तानों में से एक के साथ काम करना, मेरे लिए सौभाग्य की बात है। भारतीय क्रिकेट टीम के साथ कई शानदार यादें देने के लिए धन्यवाद एमएस (धोनी)।"
कर्स्टन का भारतीय टीम के साथ पहले दो साल का करार था, जोकि एक मार्च 2008 से शुरू हुआ था। इसके बाद उनके करार को एक साल के लिए और आगे बढ़ाया गया और फिर भारत ने उनके कार्यकाल में अपना दूसरा वर्ल्ड कप खिताब जीता था। उनके कार्यकाल में ही भारत ने 2009 में टेस्ट रैंकिंग में पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया था।