Advertisement

पुणे सुपरजायंट्स ने महान धोनी को किया रिजेक्ट, फैन्स हुए खफा

कोलकाता, 19 फरवरी | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें संस्करण में महेंद्र सिंह धौनी को राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के कप्तान के रूप में नहीं देखा जाएगा। वेबसाईट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, धौनी के स्थान पर आस्ट्रेलिया

Advertisement
पुणे सुपरजायंट्स ने महान धोनी को किया रिजेक्ट, फैन्स हुए खफा
पुणे सुपरजायंट्स ने महान धोनी को किया रिजेक्ट, फैन्स हुए खफा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 19, 2017 • 07:34 PM

कोलकाता, 19 फरवरी | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें संस्करण में महेंद्र सिंह धौनी को राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के कप्तान के रूप में नहीं देखा जाएगा। वेबसाईट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, धौनी के स्थान पर आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ पुणे टीम की कमान संभालेंगे।  आईपीएल के 10वें संस्करण में खिलाड़ियों की नीलामी 20 फरवरी को बेंगलुरु में होगी। आईपीएल ऑक्शन 2017 में खिलाड़ी की पूरी सूची

साल 2013 में आईपीएल भ्रष्टाचार घोटाले में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया था, जिसके बाद इन टीमों के स्थान पर दो नई टीमों पुणे और गुजरात लॉयन्स का गठन किया गया और धौनी को पुणे टीम का कप्तान बनाया गया। उल्लेखनीय है कि धौनी की कप्तानी में प्रतिबंध से पहले 2010 और 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का खिताब जीता था। प्रतिबंध के बाद पुणे का कप्तान बनाए जाने के बाद ऐसा पहली बार हुआ कि धौनी की कप्तानी में कोई टीम प्लेऑफ में न पहुंच पाई हो। 

धौनी की कप्तानी में पुणे सुपरजायंट्स ने 2016 में पहली बार आईपीएल में कदम रखा था और वह सातवें स्थान पर रही थी। टीम के मुख्य खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण वह केवल पांच मैचों में ही जीत हासिल कर पाई थी।  पुणे सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने अपने बयान में कहा, "मैं एक व्यक्ति और एक कप्तान के तौर पर धौनी का बहुत सम्मान करता हूं। धौनी टीम का अहम हिस्सा बने रहेंगे। धौनी ने फ्रेंचाइजी के हक में यह फैसला लिया है, ऐसा मेरा विश्वास है।" ऑस्ट्रेलिया को हराकर श्रीलंका ने रचा टी- 20 में ऐतिहासिक कारनामा

आईपीएल-2016 में धौनी ने अपनी 12 पारियों में 135 के स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए थे, वहीं आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्मिथ ने 153 के स्ट्राइक रेट से सात पारियों में 270 रन बनाए थे।  आईपीएल की शुरुआत पांच अप्रैल से हो रही है और इसका फाइनल 21 मई को खेला जाएगा।  उल्लेखनीय है कि धौनी ने इस साल भारत के एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेच प्रारूप में कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया। उनके स्थान पर विराट कोहली को टी-20 और एकदिवसीय टीम की कमान सौंपी गई है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 19, 2017 • 07:34 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement