एंडी बिकेल बोले,वर्ल्ड कप में धोनी की ये चीज आएगी विराट कोहली के काम
नई दिल्ली, 20 मई (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया की 2003 वर्ल्ड कप जीत का अहम हिस्सा रहे हरफनमौला खिलाड़ी एंडी बिकेल ने कहा है कि दो बार के वर्ल्ड विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का अनुभव इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले...
उन्होंने कहा, "अगर भारत को वर्ल्ड कप जीतना है तो हार्दिक और जडेजा को अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि मध्य के ओवरों पर काफी कुछ निर्भर करता है। मध्य के ओवरों में जब आप स्पिन को पकड़ नहीं पाते हो या विकेट जब गिरता है तो तेज गेंदबाज वापस आ जाते हैं। अगर आप मध्य के ओवरों में आठ-नौ की रन रेट नहीं चला रहे हो, आप स्पिनरों को पढ़ नहीं पा रहे हो ऐसे में जब स्टार्क और बुमराह जैसे गेंदबाज वापस आ जाते हैं तो परेशानी होती है क्योंकि वनडे हाई स्कोरिंग गेम है जहां आपको ज्यादा रनों की जरूरत है।"
बीते कुछ दिनों में भारत की स्पिन जोड़ी-कुलदीप चहल और युजवेंद्र चहल ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। इंग्लैंड में भी यह जोड़ी अच्छा कर सकती है। बिकेल का मानना है कि भारतीय टीम प्रबंधन के लिए यह परेशानी होगी कि किसे अंतिम-11 में मौका दें।
Trending
बिकेल ने कहा, "भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री के लिए यह काफी अहम सवाल होगा कि वह इन दोनों में से किसे खेलाएं। हो सकता है कि टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में वह इन दोनों को एक साथ खेलाएं, लेकिन इसके लिए उन्हें अपने शीर्ष-6 बल्लेबाजों में आत्मविश्वास होना चाहिए। वहीं जडेजा भी टीम में हैं। उनके पास इंग्लैंड में खेलना का अनुभव भी है। भारत के पास छह-सात गेंदबाज हो परेशानी में काम आ सकते हैं लेकिन आस्ट्रेलिया के पास ऐसा नहीं है।"