Dhruv Shorey Record: विदर्भ क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ ध्रुव शोरे (Dhruv Shorey) ने शुक्रवार, 26 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ 77 गेंदों पर नाबाद 109 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, 33 साल के ध्रुव शोरे ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार अपना पांचवां शतक ठोका है और इसी के साथ अब वो लिस्ट-ए क्रिकेट में लगातार 5 पारियों में शतक जमाने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ऐसा करते हुए भारत के ही खिलाड़ी नारायण जगदीशन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने साल 2022-23 में विजय हजारे ट्रॉफी के पांच मुकाबले में एक के बाद एक सेंचुरी जड़ी थी।
बता दें कि विदर्भ के खिलाड़ी ध्रुव शोरे ने विजय हजारे ट्रॉफी के पिछले सीजन के आखिरी तीन मैचों में लगातार शतक बनाए थे और अब उन्होंने नए सीजन के शुरुआती दो मुकाबलों में भी शतक जमाकर टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज किया है। उन्होंने VHT की पिछली पांच पारियों में 110, 114, 118,136 और 109* रनों की पारी खेली।