Narayan jagadeesan
Ranji Trophy: लाइट मीटर ने चमत्कार को रोका, जगदीशन ने 22 गेंदों पर ठोक दिए थे 60 रन
रणजी ट्रॉफी Hyderabad vs Tamil Nadu के बीच थ्रिलर मुकाबला देखने को मिला। तमिलनाडु को हैदराबाद के खिलाफ 11 ओवर में जीत के लिए अपनी दूसरी पारी में 144 रन चाहिए थे। मैच का ड्रॉ होना लगभग तय था लेकिन, तमिलनाडु के बैटर को शायद ये मंजूर नहीं था। साईं सुदर्शन और नारायण जगदीशन आए और उन्होंने पहली ही गेंद से विपक्षी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ानी शुरू कर दी।
हैदराबाद के गेंदबाजों और उनके कप्तान के चेहरे पर दहशत साफ देखने को मिल रही थी। हैदराबाद के कप्तान अपने गेंदबाजों की पिटाई देखकर पूरी तरह से हैरान थे ऐसे में वो वक्त जाया करने के लिए बार-बार उन्हें गेंदबाजों से बातचीत करते और टाइम वेस्ट करने के लिए नई-नई तरकीबें इजात करते हुए देखा गया। ऑनफील्ड अंपायर अनिल शर्मा ने एक बार उनको ऐसा ना करने के लिए चेतावनी भी दे डाली।