भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला (ENG vs IND 5th Test) गुरुवार, 31 जुलाई से लंदन के द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि पांचवें टेस्ट में भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं।
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)
इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह का नाम रखा है जो कि भारत के लिए 9 वनडे में 14 विकेट और 63 टी20 मैचों में 99 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुके हैं। 26 साल का ये गेंदबाज़ 21 फर्स्ट क्लास मैचों का भी अनुभव रखता है जिसमें उन्होंने 66 विकेट झटके। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में अगर जसप्रीत बुमराह वर्कलोड के कारण नहीं खेलते तो ऐसे में अर्शदीप सिंह को अपना टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है।