आईपीएल 2023 के 36वें मैच में केकेआर के दोनों ओपनर्स आतिशी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन आरसीबी के तेज़ गेंदबाज विजयकुमार ने एक ही ओवर मेंं दोनों को आउट करके आरसीबी की वापसी करवा दी। जेसन रॉय और नारायण जगदीसन ने केकेआर के लिए 9 ओवर में 82 रन बना दिए थे और ऐसा लग रहा था कि ये दोनों बल्लेबाज आरसीबी के खिलाफ एक बड़ा स्कोर बनाने वाले हैं लेकिन अगले ही ओवर में आरसीबी के तेज़ गेंदबाज विजयकुमार विषक ने मैच का रुख पलट दिया।
केकेआर की पारी का 10वां ओवर करने आए विजयकुमार ने सबसे पहले दूसरी गेंद पर नारायण जगदीसन की पारी का अंत किया। जगदीसन इस ओवर में बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन बल्ले और गेंद का संपर्क अच्छे से नहीं हुआ और डेविड विली ने आसान सा कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत किया। इसके बाद विजयकुमार ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर केकेआर को सबसे बड़ा झटका दिया।
28 गेंदों में 56 रन बनाकर खेल रहे जेसन रॉय ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर लेग स्टंप से हटकर शॉट मारने की कोशिश की लेकिन विजयकुमार ने एक परफेक्ट यॉर्कर डालकर रॉय की गिल्लियां बिखेर दी। क्लीन बोल्ड होने के बाद रॉय को यकीन ही नहीं हुआ कि उनके साथ हो क्या गया। इस तरह विजयकुमार ने एक ओवर में दो विकेट चटकाकर मैच में आरसीबी की वापसी करवा दी।
Cleaned up
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2023
A leg-stump yorker by Vijaykumar Vyshak to put an end to Jason Roy's innings #TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/fID5xANmL0