Advertisement

WATCH: विजयकुमार ने एक ओवर में उड़ाए KKR के होश, जगदीसन और रॉय को भेजा पवेलियन

आईपीएल 2023 के 36वें मैच में केकेआर के दोनों ओपनर्स आतिशी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन आरसीबी के तेज़ गेंदबाज विजयकुमार ने एक ही ओवर मेंं दोनों को आउट करके आरसीबी की वापसी करवा दी।

Advertisement
Cricket Image for WATCH: विजयकुमार ने एक ओवर में उड़ाए KKR के होश, जगदीसन और रॉय को भेजा पवेलियन
Cricket Image for WATCH: विजयकुमार ने एक ओवर में उड़ाए KKR के होश, जगदीसन और रॉय को भेजा पवेलियन (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 26, 2023 • 08:56 PM

आईपीएल 2023 के 36वें मैच में केकेआर के दोनों ओपनर्स आतिशी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन आरसीबी के तेज़ गेंदबाज विजयकुमार ने एक ही ओवर मेंं दोनों को आउट करके आरसीबी की वापसी करवा दी। जेसन रॉय और नारायण जगदीसन ने केकेआर के लिए 9 ओवर में 82 रन बना दिए थे और ऐसा लग रहा था कि ये दोनों बल्लेबाज आरसीबी के खिलाफ एक बड़ा स्कोर बनाने वाले हैं लेकिन अगले ही ओवर में आरसीबी के तेज़ गेंदबाज विजयकुमार विषक ने मैच का रुख पलट दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 26, 2023 • 08:56 PM

केकेआर की पारी का 10वां ओवर करने आए विजयकुमार ने सबसे पहले दूसरी गेंद पर नारायण जगदीसन की पारी का अंत किया। जगदीसन इस ओवर में बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन बल्ले और गेंद का संपर्क अच्छे से नहीं हुआ और डेविड विली ने आसान सा कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत किया। इसके बाद विजयकुमार ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर केकेआर को सबसे बड़ा झटका दिया।

Trending

28 गेंदों में 56 रन बनाकर खेल रहे जेसन रॉय ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर लेग स्टंप से हटकर शॉट मारने की कोशिश की लेकिन विजयकुमार ने एक परफेक्ट यॉर्कर डालकर रॉय की गिल्लियां बिखेर दी। क्लीन बोल्ड होने के बाद रॉय को यकीन ही नहीं हुआ कि उनके साथ हो क्या गया। इस तरह विजयकुमार ने एक ओवर में दो विकेट चटकाकर मैच में आरसीबी की वापसी करवा दी।

Also Read: IPL T20 Points Table

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो पिछले दो मुकाबलों की तरह इस मैच में भी आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली कर रहे हैं जबकि फाफ डु प्लेसिस एक बार फिर से इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलते हुए दिखेंगे। विराट की कप्तानी में आरसीबी की टीम पिछले दो मैच जीती है ऐसे में विराट चाहेंगे कि अपनी कप्तानी में जीत की हैट्रिक तो लगाएं ही साथ ही पॉइंट्स टेबल पर भी आरसीबी को दो महत्वपूर्ण अंक दिलाएं। वहीं, केकेआर की टीम भी चाहेगी कि अपनी हार के क्रम को तोड़कर जीत की पटरी पर वापस लौटे।

Advertisement

Advertisement