भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला (ENG vs IND 5th Test) गुरुवार, 31 जुलाई से लंदन के द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि पांचवें टेस्ट में चोटिल खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।
ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel)
इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर 24 वर्षीय विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल को रखा है जो कि टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट खेलने का अनुभव रखते हैं और इनकी 6 पारियों में 40.40 की शानदार औसत से 202 रन ठोक चुके हैं। इसके अलावा उनका फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड भी शानदार है जहां उन्होंने 24 मैचों की 34 पारियों में लगभग 49 की औसत से 2532 रन बनाए हैं। यही वज़ह है वो हमारी लिस्ट में शामिल हैं।