N Jagadeesan Century: 26 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ एन जगदीशन (N Jagadeesan) रन मशीन बने हुए हैं। आईपीएल मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) से पहले जगदीशन का बल्ला लगातार आग उगल रहा है। तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने एक बार फिर शतक ठोका है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के 19वें मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ 97 गेंदों पर 116 रनों की पारी खेलकर सभी को अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया है।
इस मैच में 26 वर्षीय नारायण जगदीशन ने 119.59 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए हैदराबाद के गेंदबाज़ों की कूटाई की। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 16 चौके और 3 छक्के लगाए। यानी अपनी शतकीय पारी में महज़ 19 गेंदों के दौरान जगदीशन ने 82 रन ठोक दिये। हालांकि इसके बाद कार्तिकेय काक ने उन्हें कैच आउट करवाया, लेकिन इससे पहले वह अपने साथी खिलाड़ी साईं सुदर्शन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 204 रनों की मजबूत साझेदारी कर चुके थे।
Hundred by N Jagadeesan against Hyderabad in Ranji Trophy.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 14, 2022
The blistering form of Jagadeesan continues! pic.twitter.com/2R4n2Rn8lo
CSK ने किया रिलीज: चेन्नई सुपर किंग्स ने आगामी आईपीएल मिनी ऑक्शन से पहले नारायण जगदीशन को रिलीज किया था, लेकिन अब यह उनकी बड़ी भूल साबित हो सकती है। दरअसल, सीएसके के फैसले के बाद से ही जगदीशन का उदय होता नज़र आया है। हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान भी उन्होंने रनों का अंबार लगाया था। माही की अगुवाई में तमिलनाडु के खिलाड़ी ने महज़ 7 मैच ही खेले हैं।