Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL से पहले फिर गरजा एन जगदीसन का बल्ला, 19 गेंदों पर ठोके 82 रन; देखें VIDEO

एन जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में तहका मचाने के बाद अब रणजी ट्रॉफी में भी अपने बल्ले का दम दिखाया है। जगदीशन ने हैदराबाद के खिलाफ शतक ठोका।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat December 15, 2022 • 12:47 PM
Cricket Image for IPL से पहले फिर गरजा एन जगदीसन का बल्ला, 19 गेंदों पर ठोके 82 रन; देखें VIDEO
Cricket Image for IPL से पहले फिर गरजा एन जगदीसन का बल्ला, 19 गेंदों पर ठोके 82 रन; देखें VIDEO (N Jagadeesan Century)
Advertisement

N Jagadeesan Century: 26 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ एन जगदीशन (N Jagadeesan) रन मशीन बने हुए हैं। आईपीएल मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) से पहले जगदीशन का बल्ला लगातार आग उगल रहा है। तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने एक बार फिर शतक ठोका है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के 19वें मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ 97 गेंदों पर 116 रनों की पारी खेलकर सभी को अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया है।

इस मैच में 26 वर्षीय नारायण जगदीशन ने 119.59 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए हैदराबाद के गेंदबाज़ों की कूटाई की। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 16 चौके और 3 छक्के लगाए। यानी अपनी शतकीय पारी में महज़ 19 गेंदों के दौरान जगदीशन ने 82 रन ठोक दिये। हालांकि इसके बाद कार्तिकेय काक ने उन्हें कैच आउट करवाया, लेकिन इससे पहले वह अपने साथी खिलाड़ी साईं सुदर्शन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 204 रनों की मजबूत साझेदारी कर चुके थे।

Trending


CSK ने किया रिलीज: चेन्नई सुपर किंग्स ने आगामी आईपीएल मिनी ऑक्शन से पहले नारायण जगदीशन को रिलीज किया था, लेकिन अब यह उनकी बड़ी भूल साबित हो सकती है। दरअसल, सीएसके के फैसले के बाद से ही जगदीशन का उदय होता नज़र आया है। हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान भी उन्होंने रनों का अंबार लगाया था। माही की अगुवाई में तमिलनाडु के खिलाड़ी ने महज़ 7 मैच ही खेले हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

विजय हजारे में ठोके थे 830 रन: रणजी ट्रॉफी से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में जगदीशन ने अपने बल्ले का दम दिखाया था। इस टूर्नामेंट में विकेटकीपर बैटर के बैट से 8 मैचों में कुल 830 रन निकले थे। इस दौरान उन्होंने 5 शतक जड़े थे। जगदीशन के बैट से 277 रनों की विशाल पारी भी देखने को मिली थी। आईपीएल ऑक्शन में उन पर बिडिंग वॉर हो सकती है। इसके अलावा सीएसके भी उन्हें वापस अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहेगी। वह भविष्य में महेंद्र सिंह धोनी की रिप्लेसमेंट बन सकते हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement