Narayan Jagadeesan Joins First Training Session: पांचवें और आखिरी टेस्ट से पहले टीम इंडिया का वैकल्पिक प्रैक्टिस सेशन ओवल में हुआ, जहां गौतम गंभीर और ग्राउंड्समैन की बहस सुर्खियों में रही, लेकिन साथ ही एक और बड़ी बात हुई, तमिलनाडु के विकेटकीपर नारायण जगदीशन पहली बार टीम के साथ नेट्स पर नजर आए। पंत की चोट के बाद बुलाए गए जगदीशन ने बल्लेबाज़ी का खूब अभ्यास किया, लेकिन प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह फिलहाल मुश्किल दिख रही है।
इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के ओवल में खेला जाएगा। उससे ठीक पहले मंगलवार (29 जुलाई) को टीम इंडिया का वैकल्पिक प्रैक्टिस सेशन हुआ, जिसमें कई अहम चीजें देखने को मिलीं। भले ही गौतम गंभीर और ओवल के हेड ग्राउंड्समैन ली फोर्टिस की बहस ने सुर्खियां बटोरीं, लेकिन टीम के लिए सबसे बड़ा अपडेट रहा नारायण जगदीशन का आगमन।
तमिलनाडु के 29 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ नारायण जगदीशन को चोटिल ऋषभ पंत की जगह टीम इंडिया में शामिल किया गया है। पंत को ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के दौरान बल्लेबाज़ी करते वक्त पैर में फ्रैक्चर हो गया था। हालांकि अगले दिन वे बैटिंग करने आए, लेकिन अब उन्हें कई हफ्तों के लिए आराम की सलाह दी गई है। इसी वजह से जगदीशन को इंग्लैंड बुलाया गया।