Advertisement

Ranji Trophy: लाइट मीटर ने चमत्कार को रोका, जगदीशन ने 22 गेंदों पर ठोक दिए थे 60 रन

Hyderabad vs Tamil Nadu: साईं सुदर्शन और नारायण जगदीशन ने तमिलनाडु के गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी। तमिलनाडु को 11 ओवर में जीत के लिए अपनी दूसरी पारी में 144 रन चाहिए थे।

Advertisement
Cricket Image for Ranji Trophy N Jagadeesan And Sai Sudarshan Played A Blinder
Cricket Image for Ranji Trophy N Jagadeesan And Sai Sudarshan Played A Blinder (Jagadeesan)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 16, 2022 • 05:36 PM

रणजी ट्रॉफी Hyderabad vs Tamil Nadu के बीच थ्रिलर मुकाबला देखने को मिला। तमिलनाडु को हैदराबाद के खिलाफ 11 ओवर में जीत के लिए अपनी दूसरी पारी में 144 रन चाहिए थे। मैच का ड्रॉ होना लगभग तय था लेकिन, तमिलनाडु के बैटर को शायद ये मंजूर नहीं था। साईं सुदर्शन और नारायण जगदीशन आए और उन्होंने पहली ही गेंद से विपक्षी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ानी शुरू कर दी।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 16, 2022 • 05:36 PM

हैदराबाद के गेंदबाजों और उनके कप्तान के चेहरे पर दहशत साफ देखने को मिल रही थी। हैदराबाद के कप्तान अपने गेंदबाजों की पिटाई देखकर पूरी तरह से हैरान थे ऐसे में वो वक्त जाया करने के लिए बार-बार उन्हें गेंदबाजों से बातचीत करते और टाइम वेस्ट करने के लिए नई-नई तरकीबें इजात करते हुए देखा गया। ऑनफील्ड अंपायर अनिल शर्मा ने एक बार उनको ऐसा ना करने के लिए चेतावनी भी दे डाली।

Trending

तमाम बाधाओं के बीच तमिलनाडु के बल्लेबाजों ने 7 ओवर में 108 रन बना लिए। दुर्भाग्य से, खराब रोशनी के कारण अंपायरों को खेल समाप्त करना पड़ा। लेकिन, जिस तरह से तमिलनाडु के बैटर ने इस मुकाबले को जीतने का प्रयास किया उसने फैंस को हैरान कर दिया है। ट्विटर पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: WTC Final: भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है फाइनल, 2007 में खेला था आखिरी टेस्ट

वहीं अगर मैच की बात करें तो हैदराबाद की टीम ने पहली पारी में 395 रन बनाए थे। जवाब में तमिलनाडु ने पहली पारी में साईं सुदर्शन और नारायण जगदीशन के शतक के दमपर 510 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। हैदराबाद की टीम दूसरी पारी में 285 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में जगदीशन ने 22 गेंदों पर  8 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए वहीं साईं सुदर्शन ने 20 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली।

Advertisement

Advertisement