Rishabh Pant Replacement: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की परेशानी बढ़ गई है, क्योंकि ऋषभ पंत चोट की वजह से पांचवाँ टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। लग रहा था उनकी जगह ईशान किशन को मौका मिलेगा, लेकिन वह खुद फिट नहीं हैं। ऐसे में अब उनकी जगह तमिलनाडु का स्टार बिकेटकीपर बल्लेबाज, जो पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुका है को टीम में जोड़ा जा सकता है।
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। चौथे टेस्ट की पहली पारी में बुधवार, 23 जुलाई को पहले दिन ऋषभ पंत को क्रिस वोक्स की गेंद पर पैर की उंगली पर चोट लगी थी। स्कैन में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई, जिसके बाद बताया जा रहा है कि पंत 6 हफ्ते तक मैदान से बाहर रहेंगे और पांचवां टेस्ट (31 जुलाई से) नहीं खेल पाएंगे।
हालांकि पंत दूसरे दिन शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद दर्द के बावजूद मैदान पर उतरकर बल्लेबाज़ी करन आए और अपना अर्धशतक भी पुरा किया, लेकिन विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे। बीसीसीआई ने साफ किया है कि चौथे टेस्ट की बाकी पारी में पंत जरूरत पड़ने पर ही बल्लेबाज़ी करेंगे और ध्रुव जुरेल उनकी जगह विकेटकीपिंग करेंगे।