VIDEO पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन थर्ड अंपायर के इस फैसले से मचा बवाल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम हुए गलत आउट ?
14 दिसंबर। पर्थ में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैं के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 166 रन पर आउट हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन रॉस टेलर ने बनाया। रॉस टेलर
14 दिसंबर। पर्थ में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैं के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 166 रन पर आउट हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन रॉस टेलर ने बनाया। रॉस टेलर 80 रन बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर आउट हुए।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान एक दिलचस्प घटना घटी जब टीवी अंपायर के एक फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया।
Trending
हुआ ये कि न्यूजीलैंड बल्लेबाज कॉलिन डी ग्रैंडहोम मिचेल स्टार्क की बाउंसर पर स्लिप में स्टीव स्मिथ ने कैच लपका। कॉलिन डी ग्रैंडहोमे ने फिर डीआरएस लिया।
थर्ड अंपायर ने कई बार टीवी रिप्ले देखने के बाद ऑन फील्ड अंपायर के फैसले को सही माना और कॉलिन डी ग्रैंडहोम को आउट दे दिया।
वहीं कॉलिन डी ग्रैंडहोम का मानना था कि गेंद उनके ग्लव्स से लगकर नहीं गई है बल्कि हेलमेट से लगकर गई है। वहीं कॉलिन डी ग्रैंडहोम के इस फैसले को लेकर थर्ड अंपायर की काफी आलोचना हो रही है। तीसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी पारी में 1 रन बना लिए हैं।
video
Did it flick the glove of Colin de Grandhomme? #SpecsaversCricket@SpecsaversAU | #AUSvNZ pic.twitter.com/0QIaZMcYHy
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 14, 2019