SA vs IND : RCB को टॉस से पहले ही पता था कि केएल राहुल करेंगे कप्तानी?
भारतीय कप्तान केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पीठ में दर्द के चलते विराट इस टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं।
भारतीय कप्तान केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पीठ में दर्द के चलते विराट इस टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। क्रिकेट फैंस को इस बात का पता टॉस के दौरान ही चला लेकिन लगता है कि आरसीबी को ये पहले से ही पता चल गया था कि विराट की जगह राहुल इस मैच में कप्तानी करने वाले हैं।
जी हां, आईपीएल फ्रेंचाईजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने टॉस से काफी देर पहले ही अपने ट्विटर अकाउंट पर केएल राहुल की तस्वीर पोस्ट कर दी थी। इस पोस्ट का कैप्शन देते हुए आरसीबी ने लिखा, 'वांडरर्स पर ध्यान केंद्रित करने का मौका आ गया है क्योंकि टीम इंडिया के पास सीरीज को सील करने का मौका है। ये मैच का दिन है।'
Trending
आरसीबी के इस ट्वीट से ये बात ज़ाहिर होती है कि क्रिकेट दिग्गजों और फैंस से पहले ही उन्हें इस बात का पता चल गया था कि विराट इस मैच में नहीं खेलेंगे। सोशल मीडिया पर फैंस भी इस पोस्ट पर काफी मज़ेदार रिएक्शन दे रहे हैं।
The focus shifts to the Wanderers as #TeamIndia have a chance to seal the series.
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) January 3, 2022
It’s MATCH DAY, 12th Man Army! #PlayBold #SAvIND pic.twitter.com/2WrUWxTQKr
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
वहीं, अगर इस टेस्ट मैच के पहले सेशन की बात करें तो भारत ने 3 विकेट गंवाकर 50 रन बना लिए हैं और क्रीज पर कप्तान केएल राहुल के साथ हनुमा विहारी खेल रहे हैं। ऐसे में अब टीम इंडिया पहली पारी में कितना बड़ा स्कोर बनाती है ये इन दोनों पर निर्भर करेगा।