Eoin Morgan (Twitter)
मैनचेस्टर, 19 जून (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने अफगानिस्तान के खिलाफ मिली 150 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए शानदार शतक जड़ा। मॉर्गन ने 17 छक्कों की मदद से 148 रन बनाए और पहली पारी में इंग्लैंड को 397 के स्कोर तक पहुंचाया।
वह एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन न गए हैं। इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा,क्रिस गेल और एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा,जिन्होंने एक वनडे मैच में 16 छक्के जड़ने का कारनामा किया है।
जवाब में अफगानिस्तान की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और उसने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 247 रन बनाए।