Advertisement

पांचवें दिन पिच पर रन बनाना मुश्किल, लॉयन उठा सकते हैं फायदा : डेविड वॉर्नर

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा कि

Advertisement
David Warner
David Warner ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 26, 2015 • 12:56 AM

एडिलेड/नई दिल्ली, 12 दिसम्बर (हि.स.) । भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा कि विकेट अब सपाट नहीं है और आस्ट्रेलिया शनिवार को पांचवें तथा आखिरी दिन भारत के सारे 10 विकेट लेने की कोशिश करेगा। वॉर्नर ने चौथे दिन के खेल के बाद कहा, ''अब इस पिच पर रन बनाना मुश्किल हो जायेगा क्योंकि गेंद पुरानी हो गई है। नाथन लॉयन कल इसका पूरा फायदा उठा सकता है।’’

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 26, 2015 • 12:56 AM

उन्होंने कहा, ''हमने पहली पारी में देखा कि वह हर गेंद अच्छी डाल रहा था। शनिवार को हम नयी गेंद से विकेट लेने की कोशिश करेंगे और गेंद पुरानी होने पर रिवर्स स्विंग कराने का प्रयास होगा।’’ भारत की पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले लॉयन के बारे में वॉर्नर ने कहा, ''हमने देखा कि पिछले दो साल में उसने कितना अच्छा प्रदर्शन किया है। पहली पारी में उन्होंने पांच विकेट लिये और वह कल भी ले सकता है।’’ उन्होंने कहा, ''पिच बदल गई है और करीब 98 ओवर बाकी है। हमारे पास 10 विकेट लेने के 10 मौके होंगे। हम जब बल्लेबाजी के लिये उतरे तो सिर्फ 70 रन की बढ़त थी और दिन के 70.80 ओवर बाकी थे। हमने अच्छी बल्लेबाजी की।’’ वॉर्नर ने एक ही टेस्ट में दो शतक के दिवंगत बल्लेबाज फिलीप ह्यूज के प्रदर्शन को दोहराया। ह्यूज ने 2009 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह प्रदर्शन किया था। वॉर्नर ने कहा, ''यह मेरे जेहन में था। मैं पिछले एक सप्ताह से लगातार दो पारियों में उसके शतक के मुख्य अंश देख रहा था जिससे हो सकता है कि मुझे मदद मिली हो। फिल ने दक्षिण अफ्रीका में यादगार पारियां खेली थी।’’

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement