लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे दिन श्रीलंका के बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ते हुए सनथ जयसूर्या के एक बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। करुणारत्ने ने टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया है।
दिमुथ करुणारत्ने ने टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 129 गेंद का सामना करते हुए 7 चौको की मदद से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। करुणारत्ने अब टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंकाई बल्लेबाजों के बीच टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए है। करुणारत्ने सिर्फ कुमार संगाकारा, महेला जयवर्धने और एंजेलो मैथ्यूज से पीछे हैं। मैथ्यूज अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेल रहे है।
श्रीलंका के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में टॉप पर कुमार संगाकारा है। उन्होंने 134 टेस्ट मैचों में 57.40 की औसत से 12,400 रन बनाये, जिसमें 38 शतक और 52 अर्द्धशतक शामिल हैं। दूसरे स्थान पर काबिज महेला जयवर्धने 149 टेस्ट मैचों में 49.85 की औसत से 11,814 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर काबिज मैथ्यूज ने 111 टेस्ट मैच में 7731* रन बनाये है। वो लॉर्ड्स में खेल रहे है और ये आंकड़ा अभी बढ़ेगा। चौथे स्थान पर काबिज करुणारत्ने ने 93 टेस्ट में 40.88 की औसत से 6990 रन बनाये है। टेस्ट में उन्होंने 16 शतक और 38 अर्धशतक जड़े है।