सनथ जयसूर्या का महारिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर दिमुथ करुणारत्ने, श्रीलंका टेस्ट इतिहास में 3 क्रिकेटर (Image Source: )
West Indies vs Sri Lanka 3rd Test: श्रीलंका के ओपनर औऱ दिग्गज बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) के पास गुरुवार (29 अगस्त) से श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। करुणारत्ने पहले टेस्ट मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे, उन्होंने पहले पारी में 2 और दूसरी पारी में 27 रन बनाए।
सनथ जयसूर्या को पछाड़ने के करीब
करुणारत्ने अगर इस मैच में 46 रन बना लेते हैं तो श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में पूर्व बल्लेबाज सनथ जयसूर्या को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। करुणारत्ने ने अभी तक 92 टेस्ट की 176 पारियों में 6928 रन बनाए हैं। वहीं जयसूर्या के नाम 110 टेस्ट की 188 पारियों में 6973 रन दर्ज हैं।