4,6,6,6,6,6: 24 साल के लड़के ने मारे 1 ओवर में 34 रन, अश्विन की टीम को TNPL के फाइनल में पहुंचाया
आर अश्विन की कप्तानी वाली डिंडिगुल ड्रैगन्स की टीम तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में पहुंच गई है। ड्रैगन्स को फाइनल में पहुंचाने में 24 साल के लड़के ने अहम भूमिका निभाई।

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली डिंडुगुल ड्रैगन्स का सामना चेपॉक सुपर गिल्लीज़ से हुआ और इस मुकाबले में अश्विन की टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल करके फाइनल में एंट्री कर ली। ड्रैगन्स को फाइनल में पहुंचाने में 24 साल के बल्लेबाज़ विमल खुमार ने अहम भूमिका निभाई।
हमें ऐसा अक्सर नहीं देखने को मिलता है कि कोई बल्लेबाज एक ओवर में 30 से ज़्यादा रन बनाए और वो भी तब जब टीम नॉकआउट मैच में बाहर होने की कगार पर हो लेकिन इस बड़े मुकाबले में, आर विमल खुमार ने एक ओवर में पांच छक्के और एक चौका जड़कर डिंडीगुल ड्रैगन्स को तमिलनाडु प्रीमियर लीग के फ़ाइनल में पहुंचा दिया।
179 रनों का पीछा करते हुए, विमल ने 30 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 65 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को करिश्माई जीत दिला दी। विमल चौथे नंबर पर आए और बाबा इंद्रजीत के साथ मिलकर 60 रनों की साझेदारी की। 16वें ओवर में इंद्रजीत आउट हो गए। चार ओवर बचे थे, 52 रन की जरूरत थी। ऐसा लग रहा था कि डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम ये मैच हार जाएगी लेकिन रोहित सुथार के 17वें ओवर में विमल ने ऐसा गदर मचाया कि मैच का रुख ही पलट गया।
— Cricket.com (@weRcricket) July 4, 2025
Vimal Khumar smashed 34 runs in an over in Qualifiers 2, which helped Ashwin-led Dindigul qualify for the 2025 TNPL Finals.pic.twitter.com/dKv9lpPTn7
Also Read: LIVE Cricket Score
विमल ने 17वें ओवर की शुरुआत लॉन्ग-ऑफ पर चौका लगाकर की। इसके बाद विमल ने सुथार को लगातार 5 छक्के जड़कर मैच को खत्म ही कर दिया और ओवर में 34 रन लूटकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया। 1 ओवर में 34 रन बने, जो टीएनपीएल के नौ साल के इतिहास में सबसे महंगा ओवर है। विमल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।