भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच नेपियर (Napier) के मैकलीन पार्क (McLean Park) में खेला जा रहा है। इस मैच में भी संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन से इग्नोर किए जाने के चलते फैंस निराश हैं। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक उर्फ DK ने संजू को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है।
तीसरे टी20 मैच से पहले एक जाने माने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा, ' संजू सैमसन अभी टीम में सिर्फ एक खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकता है और वो है सूर्यकुमार यादव। हो सकता है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें ब्रेक देकर वनडे सीरीज़ के लिए फिर वापस टीम में लाएं। बाकी खिलाड़ियों को अभी ही मौका मिला है ऐसे में उन्हें महज 1 गेम देकर ड्रॉप करना ठीक नहीं होगा।'
दिनेश कार्तिक ने आगे कहा, 'आखिरी मैच में टीम इंडिया संजू सैमसन को टीम में ला सकती है। क्योंकि यहां की कंडीशन उनके लिए अनूकुल होगी। उन्हें फास्ट बोलर्स को खेलना पसंद है और वो शॉर्ट पिच बॉल के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इसलिए मैं सूर्यकुमार यादव की जगह संजू सैमसन को टीम में देखना पसंद करुंगा।'
Suryakumar Yadav On Comparison With AB De Villiers!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 21, 2022
.
.#CricketTwitter #TeamIndia #abdevilliers pic.twitter.com/TJBonktdgM