ऐसी कई दिनों से बातें चल रही थी कि आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में अपने-अपने व्यस्त इंटरनेशनल कार्यक्रम के कारण क्रिकेट खेलने वाले कई देशों के खिलाड़ी अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं करा कराएंगे। इन्हीं नामों में से एक है कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस का।
हालांकि खबरों के अनुसार यह बात बहुत पहले ही बाहर आ चुकी थी कि पैट कमिंस यूएई में होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण से दूरी बनाएंगे। लेकिन अब उनकी टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है। दिनेश कार्तिक ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पैट कमिंस ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वह आईपीएल के दूसरे फेज में टीम को अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे।हालांकि हालात को देखते हुए उनके फैसलों में बदलाव आ सकते हैं।
इसके अलावा कार्तिक ने यह भी कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह दूसरे फेज में केकेआर की कप्तानी कराने के लिए तैयार है। गौरतलब है कि ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बल्कि इंग्लैंड के खिलाड़ी भी आईपीएल के दूसरे चरण के दौरान शायद ही मौजूद रहे। ऐसे में कप्तान मोर्गन की कमी को पूरा करने के लिए कार्तिक टीम के पास सबसे बेहतर विकल्प है।