Advertisement

दिनेश कार्तिक का खुलासा, IPL 2021 के दूसरे चरण में KKR में नहीं होंगे पैट कमिंस; टीम जल्द ढूंढेगी रिप्लेसमेंट

ऐसी कई दिनों से बातें चल रही थी कि आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में अपने-अपने व्यस्त इंटरनेशनल कार्यक्रम के कारण क्रिकेट खेलने वाले कई देशों के खिलाड़ी अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं करा कराएंगे। इन्हीं नामों में से एक है

Advertisement
Dinesh Karthik confirms KKR teammate Pat Cummins’ unavailability for the remainder of IPL 2021
Dinesh Karthik confirms KKR teammate Pat Cummins’ unavailability for the remainder of IPL 2021 (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Jun 05, 2021 • 02:24 PM

ऐसी कई दिनों से बातें चल रही थी कि आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में अपने-अपने व्यस्त इंटरनेशनल कार्यक्रम के कारण क्रिकेट खेलने वाले कई देशों के खिलाड़ी अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं करा कराएंगे। इन्हीं नामों में से एक है कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस का।

Shubham Shah
By Shubham Shah
June 05, 2021 • 02:24 PM

हालांकि खबरों के अनुसार यह बात बहुत पहले ही बाहर आ चुकी थी कि पैट कमिंस यूएई में होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण से दूरी बनाएंगे। लेकिन अब उनकी टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है। दिनेश कार्तिक ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पैट कमिंस ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वह आईपीएल के दूसरे फेज में टीम को अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे।हालांकि हालात को देखते हुए उनके फैसलों में बदलाव आ सकते हैं। 

Trending

इसके अलावा कार्तिक ने यह भी कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह दूसरे फेज में केकेआर की कप्तानी कराने के लिए तैयार है। गौरतलब है कि ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बल्कि इंग्लैंड के खिलाड़ी भी आईपीएल के दूसरे चरण के दौरान शायद ही मौजूद रहे। ऐसे में कप्तान मोर्गन की कमी को पूरा करने के लिए कार्तिक टीम के पास सबसे बेहतर विकल्प है।

पैट कमिंस पर बयान देते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा," कमिंस ने कहा है कि वो नहीं आ रहे लेकिन फिर भी 3 महीने बाकी है और मोर्गन भी मौजूद बहुत हद तक मौजूद रहेंगे। लेकिन अगर कोई मुझे कप्तानी करने को बोले तो मुझे कोई दिक्कत नहीं होगी।"

गौरतलब है कि पैट कमिंस केकेआर के लिए एक बड़े हथियार है। वह ना सिर्फ टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाजी बल्कि जरूरत पड़ने पर अंतिम के ओवरों में बड़े-बड़े शॉट लगाने में भी माहिर है। आईपीएल अनिश्चितकाल तक स्थगित होने से पहले उन्होंने सात मैचों में 9 विकेट चटकाए थे और साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक धमाकेदार अर्धशतक भी जमाया था।

Advertisement

Advertisement