रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए की भूमिका निभाते हुए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने सोमवार (25 मार्च) को पंजाब किंग्स के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में 10 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 28 रन की पारी खेली।
कार्तिक ने अर्शदीप सिंह द्वारा डाले गए पारी के आखिरी ओवर की पहली 2 गेंद (वाइड के अलावा) पर छक्का और चौका जड़कर आरसीबी को रोमांचक जीत दिलाई। इसके साथ ही कार्तिक आईपीएल में 20वें ओवर में सबसे ज्यादा बार 10 या उससे ज्यादा रन बनाकर टीम को जीत दिलाने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह दूसरी बार है जब उन्होने 20वें ओवर में 10 या उससे ज्यादा रन बनाकर टीम को जिताया है। इस लिस्ट में उन्होंने रोहित शर्मा और राहुल तेवतिया की बराबरी की है।
Most times Scoring 10 or more runs in 20th Over of a Successful runchase (IPL)
— (@Shebas_10dulkar) March 25, 2024
8 times - MS Dhoni
4 times - Kieron Pollard
4 times - Dwayne Bravo
3 times - David Miller
2 times -
2 times - Rahul Tewatia
2 times - Rohit Sharma
2 times - Ravindra…
एमएस धोनी 8 बार के साथ इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।