कोलकाता, 5 अप्रैल (CRICKETNMORE)| पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाजी कोच साइमन कैटिच का मानना है कि टीम के नवनियुक्त कप्तान दिनेश कार्तिक अपने करियर के सही समय पर कप्तान चुने गए हैं। कोलकाता ने सात अप्रैल से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण के लिए गौतम गंभीर की जगह इस बार कार्तिक को नया कप्तान बनाया है। गंभीर कोलकाता को दो बार चैंपियन बना चुके हैं। लेकिन कोलकता ने इस बार गंभीर को रिटेन नहीं किया। इसके बाद दिल्ली डेयरडेविल्स ने गंभीर को अपनी टीम में खरीदा और उन्हें अपना कप्तान बनाया है।
कैटिच ने टीम के अभ्यास सत्र से इतर गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, " करियर के सही समय पर उन्हें टीम की अगुवाई करने का मौका मिला है। वह इससे पहले तलिनाडु के लिए भी कप्तान के रूप में सफल रह चुके हैं। यह हमारे लिए बोनस के समान है।"
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS