RCB New Batting Coach Dinesh Karthik: इंडियन टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आईपीएल से भी संन्यास ले चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद वो IPL 2025 में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के कैंप में नज़र आएंगे। जी हां, ऐसा ही होने वाला है। दरअसल, आरसीबी ने दिनेश कार्तिक को आगामी आईपीएल 2025 से पहले अपनी टीम का नया बैटिंग कोच और मेंटर नियुक्त कर दिया है। यानी अब वो टीम के गुरु बनने वाले हैं।
RCB ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है जिसमें दिनेश कार्तिक खुद आरसीबी टीम के नए बैटिंग कोच बनने की जानकारी देते नज़र आए हैं। इतना ही नहीं, दिनेश कार्तिक ने तो आरसीबी फैंस से ये वादा भी कर दिया है कि वो बतौर बैटिंग कोच टीम को चैंपियन बनाने में पूरी मदद करेंगे और आरसीबी चैंपियन बनेगी।
Dinesh Karthik named RCB men’s team batting coach and mentor! #CricketTwitter #T20WorldCup #IPL #RCB #Dineshkarthik pic.twitter.com/LCFowWtJnW
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 1, 2024
IPL 2024 में किया गज़ब प्रदर्शन