आईसीसी टी-120 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है और आज से सुपर-12 के मुकाबले शुरू होंगे। इसी के साथ कई क्रिकेट दिग्गज इस बड़े मुकाबले को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं और साथ ही वो इस मुकाबले को लेकर कई तरह की भविष्यवाणी कर रहे हैं।
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक साल 2007 में भारत की विजेता टीम में शामिल थे। हालांकि कार्तिक कई दिनों से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हैं लेकिन उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए भारत की ओर से खेलने वाले उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो इस बड़े टूर्नामेंट में टीम का एक्स-फैक्टर साबित हो सकता है।
कार्तिक ने जिस खिलाड़ी का नाम बताया वो कोई और नहीं बल्कि भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हैं। कार्तिक ने वरुण के साथ केकेआर में बहुत क्रिकेट खेला है और उनका मानना है कि वो टूर्नामेंट में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे।