Dinesh Karthik India All Time T20I Playing XI: भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भारत की ऑलटाइम बेस्ट टी-20 इंटरनेशनल प्लेइंग इलेवन चुनी है। कार्तिक ने अपनी इस टीम में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल नहीं किया है। बता दें कि भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अर्शदीप पहले और युजवेंद्र दूसरे नंबर पर हैं।
क्रिकबज से बातचीत में चुनी गई अपनी इस टीम में कार्तिक ने भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और रोहित शर्मा को ओपनिंग के लिए चुना है। अभिषेक ने अपने छोटे से करियर में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है और 17 मुकाबलों में दो शतक जड़ चुके हैं। वहीं रोहित इस फॉर्मेट में दो वर्ल्ड कप जीते हैं।
इसके अलावा मिडल ऑर्डर में उन्होंने विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और युवराज सिंह को रखा है। कोहली आंकड़ों के हिसाब से इस फॉर्मेट में भारत के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। सूर्यकुमार और युवराज टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं। कप्तान और विकेटकीपर के तौर पर कार्तिक ने एमएस धोनी को चुना है।