भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस और वर्कलोड को लेकर चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर पहले ही साफ कर चुके हैं कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में सारे मैच नहीं खेलेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बुमराह को लेकर एक खास भविष्यवाणी की है। उन्होंने टेस्ट शेड्यूल में मौजूद ब्रेक्स को देखते हुए अंदाज़ा लगाया है कि बुमराह किन मैचों में टीम इंडिया के लिए मैदान में उतर सकते हैं।
भारत के अनुभवी स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में सारे मैच नहीं खेलेंगे। चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर पहले ही यह बात साफ कर चुके हैं क्योंकि जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गवास्कर ट्राफी में उन्हें बैक में स्ट्रेस रिएक्शन हुआ था। जिसके चलते उन्हें काफी समय मैदान से बाहर रहना पड़ा था और बह चैंपियस ट्राफी में भी नहीं खेल पाए थे।
आईपीएल 2025 में शानदार वापसी करने वाले बुमराह इंग्लैंड में किस-किस टेस्ट मैच में खेलेंगे को लेकर दिनेश कार्तिक ने बड़ी भविष्यवाणी की है। स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट में बात करते हुए कार्तिक ने कहा, “जो बातें मैंने सुनी हैं, उससे लगता है कि बुमराह को तीन टेस्ट खेलने के लिए तैयार किया गया है पहला, दूसरा और चौथा टेस्ट। इन तीनों मैचों के बीच अच्छा ब्रेक है, जिससे वो रिकवर कर सकते हैं।” कार्तिक ने यह भी कहा कि अगर चौथे टेस्ट के बाद सीरीज़ 2-1 पर फंसी हो चाहे भारत आगे हो या पीछे तो मैं सरप्राइज नहीं होऊंगा कि बुमराह को पांचवें टेस्ट के लिए भी खेलने को कहा जाए।