Dinesh Karthik reprimanded for breaching IPL Code of Conduct (Image Source: Google)
कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालीफायर में हुए मुकाबले में कोलकाता ने दिल्ली पर तीन विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम फाइनल में पहुंच चुकी है और सास 2014 के बाद केकेआर की टीम 7 साल बाद फाइनल में पहुंचने का कारनामा कर रही है।
हालांकि इस जीत के बाद भी कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा। पहले तो कार्तिक बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए और बाद में उनके आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार भी झेलनी पड़ी।
गौरतलब है कि जब मैच के 18वें ओवर में कार्तिक बल्लेबाजी करने आए तब वह 3 गेंद खेलने के बाद बिना कोई रन बनाए रबाडा की गेंद पर बोल्ड हो गए। ऐसे आउट होने के बाद उन्हें गुस्से में हताश होकर स्टंप को हटाते हुए देखा गया।