ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया लेकिन वो शुरुआती दो वनडे मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं जिसके बाद से उनकी सेलेक्शन को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। सूर्या बैक-टू-बैक गोल्डन डक पर आउट हुए हैं और दोनों बार मिचेल स्टार्क ने उन्हें एक ही तरीके से आउट किया है।
पिछली पांच वनडे पारियों में भी सूर्या फ्लॉप ही रहे हैं और ऐसे में उनके इस प्रारूप में भविष्य को लेकर भी कई आलोचक सवाल उठा रहे हैं। खैर इसी बीच भारत के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने उनका समर्थन करते हुए कहा है कि अगर टी-20 फॉर्मैट भी होता तो भी सूर्या इन दो गेंदों पर आउट हो सकते थे इसलिए उन्हें और मौके दिए जाने चाहिए।
दूसरे वनडे मैच के बाद क्रिकबज से बात करते हुए, कार्तिक ने कहा कि हार्दिक पांड्या को नंबर 4 विकल्प के रूप में आजमाया जा सकता है और उनके नंबर यानि नंबर 6 पर सूर्या को एक फिनिशर के रूप में भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा, 'वो टी20 में भी उन दो गेंदों पर आउट हो जाते। ऐसा नहीं है कि वनडे फॉर्मैट होने के कारण वो आउट हो रहे हैं। ये उच्च गुणवत्ता वाली गेंदबाजी है। उन्होंने अब दो वनडे खेले हैं और इससे पहले वो लगातार नहीं खेले थे। श्रेयस अय्यर पसंदीदा नंबर 4 थे और सही भी थे और सूर्या बैक-अप विकल्प थे। हमें सूर्या के साथ रहने की जरूरत है क्योंकि हमें पता है कि वो किस प्रतिभा के धनी हैं।'