Advertisement

'टी-20 में भी इन दो बॉल्स पर आउट हो जाता सूर्यकुमार', SKY पर उंगली उठाने वालों को सुननी चाहिए DK की बात

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में फ्लॉप रहने के बाद सूर्यकुमार यादव की काफी आलोचना हो रही है लेकिन इसी बीच उन्हें दिनेश कार्तिक का साथ मिला है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 20, 2023 • 11:53 AM
Cricket Image for 'टी-20 में भी इन दो बॉल्स पर आउट हो जाता सूर्यकुमार', SKY पर उंगली उठाने वालों को
Cricket Image for 'टी-20 में भी इन दो बॉल्स पर आउट हो जाता सूर्यकुमार', SKY पर उंगली उठाने वालों को (Image Source: Google)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया लेकिन वो शुरुआती दो वनडे मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं जिसके बाद से उनकी सेलेक्शन को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। सूर्या बैक-टू-बैक गोल्डन डक पर आउट हुए हैं और दोनों बार मिचेल स्टार्क ने उन्हें एक ही तरीके से आउट किया है।

पिछली पांच वनडे पारियों में भी सूर्या फ्लॉप ही रहे हैं और ऐसे में उनके इस प्रारूप में भविष्य को लेकर भी कई आलोचक सवाल उठा रहे हैं। खैर इसी बीच भारत के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने उनका समर्थन करते हुए कहा है कि अगर टी-20 फॉर्मैट भी होता तो भी सूर्या इन दो गेंदों पर आउट हो सकते थे इसलिए उन्हें और मौके दिए जाने चाहिए। 

Trending


दूसरे वनडे मैच के बाद क्रिकबज से बात करते हुए, कार्तिक ने कहा कि हार्दिक पांड्या को नंबर 4 विकल्प के रूप में आजमाया जा सकता है और उनके नंबर यानि नंबर 6 पर सूर्या को एक फिनिशर के रूप में भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा, 'वो टी20 में भी उन दो गेंदों पर आउट हो जाते। ऐसा नहीं है कि वनडे फॉर्मैट होने के कारण वो आउट हो रहे हैं। ये उच्च गुणवत्ता वाली गेंदबाजी है। उन्होंने अब दो वनडे खेले हैं और इससे पहले वो लगातार नहीं खेले थे। श्रेयस अय्यर पसंदीदा नंबर 4 थे और सही भी थे और सूर्या बैक-अप विकल्प थे। हमें सूर्या के साथ रहने की जरूरत है क्योंकि हमें पता है कि वो किस प्रतिभा के धनी हैं।'

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

आगे बोलते हुए कार्तिक ने कहा, “मैं जो देखना पसंद करूंगा वो ये है कि क्या टीम मैनेजमेंट सूर्या से सर्वश्रेष्ठ योगदान प्राप्त करने के लिए उन्हें किसी दूसरे स्थान पर फिट कर सकता है। मुझे लगता है, हार्दिक को ऊपर बल्लेबाजी करने में मजा आता है तो क्या उन्हें नंबर 4 पर और सूर्य को छठे नंबर पर भेजा जा सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जब आप उसे 15-18 ओवर देते हैं, तो वो जिस तरह से खेल का रुख मोड़ने में सक्षम होता है, वो टीम के लिए बहुत अच्छा होता है और इस बात की परवाह किए बिना कि सर्कल के अंदर 5 या 4 फील्डर हैं, वो अपनी इच्छा से बाउंड्री मार सकता है। सूर्या किसी भी कप्तान का मजाक बना सकता है। जब आप सूर्या को कम ओवर, 14-18 ओवर देते हैं।'


Cricket Scorecard

Advertisement