ईशान किशन या संजू सैमसन नहीं ये खिलाड़ी करेगा वर्ल्ड कप 2023 में इंडिया के लिए कीपिंग, दिनेश कार्तिक ने बताया नाम
दिनेश कार्तिक का मानना है कि अगर वर्ल्ड कप तक ऋषभ पंत फिट नहीं हो पाते तो ऐसे में ईशान किशन, संजू सैमसन या केएल राहुल में से किसी एक को विकेटकीपर के तौर पर चुना जा सकता है।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 बेहद करीब है। इस साल यह टूर्नामेंट भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। मेजबान टीम भारत टूर्नामेंट जीतने के लिए फेवरेट मानी जा रही है, लेकिन इसी बीच इंडियन टीम के सामने यह एक बड़ा सवाल है कि वनडे वर्ल्ड कप में टीम के लिए विकेटकीपिंग कौन करेगा?
दरअसल, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत चोटिल हैं, पिछले साल दिसंबर के महीने में उनके साथ कार दुर्घटना हुई थी जिसके बाद से वह क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं। वर्ल्ड कप से पहले वह फिट हो पाते हैं या नहीं इसमें फिलहाल संदेह हैं। यही वजह है पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो ऋषभ पंत की गौरमौजूदगी में आगामी वर्ल्ड कप में भारत के लिए विकेटकीपर की भूमिका निभा सकता है।
Trending
दिनेश कार्तिक का मानना है कि अगर ऋषभ पंत वर्ल्ड कप तक फिट नहीं हो पाते तो ऐसे में ईशान किशन, संजू सैमसन या केएल राहुल में से किसी एक को विकेटकीपर के तौर पर चुना जा सकता है। उन्होंने कहा, 'यह मुश्किल होगा, लेकिन मुझे लगता है कि केएल राहुल इस रेस में सबसे आगे होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि वह भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं और नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी भी करते हैं।'
बता दें कि इस समय केएल राहुल भी अपनी फिटनेस को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। केएल राहुल अपनी जांघ की सर्जरी के बाद एनसीए में फिटनेस पाने का प्रयास कर रहे हैं। खबरों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि वह एशिया कप 2023 के लिए पूरी तरह फिट होकर टीम का हिस्सा बन सकते हैं। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि केएल राहुल टीम के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी उठा पाते हैं या नहीं।
वहीं बात करें अगर ईशान किशन और संजू सैमसन की तो इन दोनों ही खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए मौका मिला है। संजू सैमसन वनडे टीम का हिस्सा हैं, वहीं ईशान किशन को टेस्ट और वनडे दोनों ही टीमों में शामिल किया गया है। ऐसे में अब ईशान और संजू के पास इंडियन टीम में अपनी जगह बनाने का बड़ा मौका होगा जिसे वह किसी भी हाल में हाथ से जाने देना नहीं चाहेंगे। अगर वह वेस्टइंडीज टूर पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनके लिए भी बड़े टूर्नामेंट के रास्ते खुल सकते हैं।