Advertisement
Advertisement
Advertisement

रुबेल ने टेस्ट में मौका नहीं मिलने पर निराशा जताई

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन ने कहा कि भारत के साथ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए उन्हें अंतिम एकादश में नहीं चुने जाने से वह निराश तो हैं लेकिन साथ ही अब वनडे सीरीज में अच्छे प्रदर्शन करने को

Advertisement
Rubel Hossain
Rubel Hossain ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 12, 2015 • 07:22 PM

ढाका, 12 जून (आईएएनएस)| बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन ने कहा कि भारत के साथ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए उन्हें अंतिम एकादश में नहीं चुने जाने से वह निराश तो हैं लेकिन साथ ही अब वनडे सीरीज में अच्छे प्रदर्शन करने को लेकर ज्यादा प्रतिबद्ध हैं। बांग्लादेश के कोच चंडिका हाथुरुसिंघा के अनुसार रुबेल को एकदिवसीय श्रृंखला के लिए फिट और तरोताजा रखने के मकसद से एकमात्र टेस्ट में आराम दिया गया।

वेबसाइट डेलीस्टार डॉट नेट के अनुसार रुबेल ने कहा, "बांग्लादेश को ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मौके नहीं मिलते। इसलिए मैं थोड़ा निराश हूं लेकिन अब मैं कुछ कर भी नहीं सकता। मैं अब एकदिवसीय श्रृंखला की ओर देख रहा हूं।"

रुबेल के अनुसार, "मैं एकदिवसीय के लिए पूरी तरह फिट रहना चाहता हूं और भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं।"

फिटनेस के बारे में पूछे जाने पर 25 वर्षीय रुबेल ने कहा, "चिंता की कोई बात नहीं है। मैं फिट हूं लेकिन टेस्ट के लिए आपको और बेहतर तैयारी की जरूरत होती है।"

रुबेल ने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम के दौरे के समापन के करीब दो हफ्ते बाद जब दक्षिण अफ्रीका की टीम बांग्लादेश आएगी तो उन्हें टेस्ट टीम में मौका जरूर मिलेगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 12, 2015 • 07:22 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement