Lungi Ngidi Record: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में साउथ अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी जो रूट का खास विकेट निकालकर बड़े दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए। यह विकेट झटकते ही उन्होंने मोर्ने मोर्कल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं साउथ अफ्रीका ने यह मुकाबला भी 20.5 ओवरों में अपने नाम कर लिया।
मंगलवार(2 सितंबर) को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच लीड्स में खेले गए पहले वनडे में टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने उतरी साउथ अफ्रीका की ओर से नंदरे बर्गर ने शुरुआती विकेट लिया, जिसके बाद एनगिडी ने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ जो रूट को पवेलियन भेज दिया। यह विकेट उनके लिए बेहद खास रहा क्योंकि इसके साथ ही एनगिडी ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में अपने 16 विकेट पूरे कर लिए और मोर्ने मोर्कल (15 विकेट) को पीछे छोड़ दिया।
एनगिडी अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज़ों की लिस्ट में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं शॉन पोलॉक, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 30 मैचों में 40 विकेट झटके थे। उनके बाद ऐलन डोनाल्ड (31 विकेट), जाक कैलिस (25 विकेट), कागिसो रबाडा (22 विकेट), मखाया एनटीनी (20 विकेट) और वेन पार्नेल (17 विकेट) हैं।