Advertisement
Advertisement
Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी में जगह बनाने को लेकर चिंतित नहीं है बांग्लादेश

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने चैम्पियंस ट्रॉफी से ठीक पहले वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी में जगह बनाने को लेकर चिंतित होने की बात को खारिज किया।

Advertisement
चैम्पियंस ट्रॉफी म
चैम्पियंस ट्रॉफी म ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 01, 2015 • 10:13 AM

1 जुलाई,(ढाका, )  बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने चैम्पियंस ट्रॉफी से ठीक पहले वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी में जगह बनाने को लेकर चिंतित होने की बात को खारिज किया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 01, 2015 • 10:13 AM

एक वेबसाइट के अनुसार, बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी का मानना है कि 2017 में इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश की भागीदारी को कोई खतरा नहीं है, बशर्ते कि कुछ अप्रत्याशित न घट जाए।

त्रिकोणीय सीरीज के प्रस्ताव को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट जगत में असंतोष देखा जा रहा है। इस त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेने वाली दो टीमों के पास चैम्पियंस ट्रॉफी में आठवें और आखिरी पायदान पर जगह बनाने का मौका होगा।

चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 में मेजबान इंग्लैंड सहित दुनिया की शीर्ष आठ टीमें हिस्सा लेंगी। बांग्लादेश ने हाल ही में भारत को वनडे सीरीज में 2-1 से मात देकर सातवें पायदान पर मजबूत स्थित बना ली है। आईसीसी वनडे रैंकिंग में वेस्टइंडीज, बांग्लादेश से पांच अंक पीछे आठवें पायदान पर मौजूद है। पाकिस्तान नौवें पायदान पर है हालांकि चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले उसे पांच वनडे मैच खेलने हैं, जिससे उसके पास अपनी रैंकिंग सुधारने का पर्याप्त मौका है।

निजामुद्दीन ने कहा, "मौजूदा स्थिति के हिसाब से किसी अन्य टीम के लिए रैंकिंग में ऊपर पहुंचने के अवसर काफी कम हैं। हम सातवें पायदान पर हैं। अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं होता तो चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने की हमारी संभावनाएं प्रबल हैं।"

Trending

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement