Don't mix sports with politics, Shahryar Khan urge ()
कोलकाता, 1 अक्टूबर | पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने गुरुवार को भारत से आग्रह किया कि वह खेल को राजनीति से दूर रखे। खान ने यहां संवाददाताओं से कहा, "राजनीति को खेल से नहीं मिलाया जाना चाहिए। दोनों अलग हैं। दर्शकों और प्रशंसकों को शानदार क्रिकेट से दूर न करें।" पीसीबी प्रमुख बुधवार रात को यहां बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के परिजनों से मुलाकात करने के लिए भारत पहुंचे।
डालमिया का 20 सितम्बर को निधन हो गया था। वह 75 साल के थे। भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल दिसम्बर में द्विपक्षीय सीरीज होनी थी लेकिन कूटनीतिक स्तर पर जारी तनाव के कारण इस सीरीज पर ग्रहण लग गया है। खान ने हालांकि बीसीसीआई से कहा कि उसे दोनों देशों के बीच हुई छह सीरीज के समझौते का सम्मान करना चाहिए।
(आईएएनएस)