आईपीएल 2020 का फाइनल खेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम मौजूदा सीजन में पूरी तरह से भटकती दिख रही है। आईपीएल 2023 में दिल्ली की टीम अपने पांचों मुकाबले हारकर अंक तालिका में आखिरी पायदान पर पहुंच गई है और इस सीजन में इस टीम के लिए कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है। नियमित कप्तान ऋषभ पंत के बिना ये टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में फ्लॉप साबित हो रही है।
कप्तान डेविड वॉर्नर के बल्ले से रन तो निकल रहे हैं लेकिन उनक स्ट्राइक रेट चिंता का विषय है। आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में दिल्ली के गेंदबाजों ने अच्छा काम किया था लेकिन बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन इस टीम को लगातार पांचवीं हार थमा दी। इस पांचवीं हार के बाद हेड कोच रिकी पोंटिंग ने खिलाड़ियों का ड्रेसिंग रूम में हौंसला बढ़ाया और कुछ खिलाड़ियों की तारीफ भी की। इस दौरान उनके साथ सौरव गांगुली भी मौजूद थे।
अपनी ड्रेसिंग रूम स्पीच के शुरुआत में पोंटिंग ने कुलदीप की तारीफ की लेकिन इस दौरान उन्होंने कुलदीप से कुछ ऐसा भी कहा जो अक्सर आप किसी हेड कोच से खिलाड़ी को बोलते हुए नहीं सुनेंगे। पोंटिंग ने कहा, "हमने, वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने हमें जल्दी चुनौती दी और पावरप्ले में तेजी से रन बनाए। हमने हमारे रवैये और प्रतिबद्धता से मैच में वापसी की। कुलदीप, तुम कहां हो दोस्त? मैच के अंत में तुमने मुझसे सॉरी कहा। तो दोस्त, क्रिकेट के मैदान पर जो कुछ भी होता है, उसके लिए तुम कभी मुझसे या किसी से भी सॉरी मत कहना। मैं चाहता हूं कि आप मजबूत वापसी करें और आज 2/23 के आंकड़ों के साथ ये शानदार प्रदर्शन था। शाबाश।"
Back each other, play hard and believe in the process
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 16, 2023
| Our Head Coach Ricky Ponting and Director of Cricket Sourav Ganguly had some inspirational words for the boys after #RCBvDC #YehHaiNayiDilli #IPL2023 @RickyPonting @SGanguly99 pic.twitter.com/GV0ZNyFXOP