Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: 'मुझसे या किसी से भी कभी सॉरी मत कहना', पोंटिंग ने सबके सामने कुलदीप से कह दी बहुत बड़ी बात

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2023 में लगातार 5 मुकाबले हार चुकी है और यहां से डेविड वॉर्नर की टीम किस तरह से वापसी करेगी ये देखने वाली बात होगी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 17, 2023 • 12:44 PM
Cricket Image for WATCH: 'मुझसे या किसी से भी कभी सॉरी मत कहना', पोंटिंग ने सबके सामने कुलदीप से
Cricket Image for WATCH: 'मुझसे या किसी से भी कभी सॉरी मत कहना', पोंटिंग ने सबके सामने कुलदीप से (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2020 का फाइनल खेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम मौजूदा सीजन में पूरी तरह से भटकती दिख रही है। आईपीएल 2023 में दिल्ली की टीम अपने पांचों मुकाबले हारकर अंक तालिका में आखिरी पायदान पर पहुंच गई है और इस सीजन में इस टीम के लिए कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है। नियमित कप्तान ऋषभ पंत के बिना ये टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में फ्लॉप साबित हो रही है।

कप्तान डेविड वॉर्नर के बल्ले से रन तो निकल रहे हैं लेकिन उनक स्ट्राइक रेट चिंता का विषय है। आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में दिल्ली के गेंदबाजों ने अच्छा काम किया था लेकिन बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन इस टीम को लगातार पांचवीं हार थमा दी। इस पांचवीं हार के बाद हेड कोच रिकी पोंटिंग ने खिलाड़ियों का ड्रेसिंग रूम में हौंसला बढ़ाया और कुछ खिलाड़ियों की तारीफ भी की। इस दौरान उनके साथ सौरव गांगुली भी मौजूद थे।

Trending


अपनी ड्रेसिंग रूम स्पीच के शुरुआत में पोंटिंग ने कुलदीप की तारीफ की लेकिन इस दौरान उन्होंने कुलदीप से कुछ ऐसा भी कहा जो अक्सर आप किसी हेड कोच से खिलाड़ी को बोलते हुए नहीं सुनेंगे। पोंटिंग ने कहा, "हमने, वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने हमें जल्दी चुनौती दी और पावरप्ले में तेजी से रन बनाए। हमने हमारे रवैये और प्रतिबद्धता से मैच में वापसी की। कुलदीप, तुम कहां हो दोस्त? मैच के अंत में तुमने मुझसे सॉरी कहा। तो दोस्त, क्रिकेट के मैदान पर जो कुछ भी होता है, उसके लिए तुम कभी मुझसे या किसी से भी सॉरी मत कहना। मैं चाहता हूं कि आप मजबूत वापसी करें और आज 2/23 के आंकड़ों के साथ ये शानदार प्रदर्शन था। शाबाश।" 

Also Read: IPL T20 Points Table

आगे बोलते हुए पोंटिंग ने कहा, "ललित, मुझे लगा कि तुमने भी गेंद के साथ-साथ अच्छा काम किया है। उस एक ओवर में दो छक्के लग गए नहीं तो आज हमने तुम्हें जिस कारण से गेंद थमाई थी, तुमने अच्छा काम किया। अक्षर तुमने भी शानदार प्रदर्शन किया। तुमने तीन ओवरों में 25 रन देकर 1 विकेट लिया जो शानदार था और हमारे गोल्डन बॉय मिचेल मार्श, जिन्होंने अपने दो ओवरों में 18 देकर 2 विकेट लिए, वो भी बहुत अच्छे थे।"


Cricket Scorecard

Advertisement