Advertisement
Advertisement
Advertisement

विवियन रिचर्ड्स की ये खासियत मौजूदा समय के क्रिकेटरों में नहीं: इंजमाम उल हक

लाहौर, 19 अप्रैल| पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा आज के दौर में बेशक ज्यादा स्कोर वाले मैच हो रहे हैं लेकिन उन्होंने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स जैसी आक्रामकता आज के समय में नहीं देखी।...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 19, 2020 • 13:00 PM
Inzamam ul Haq
Inzamam ul Haq (IANS)
Advertisement

लाहौर, 19 अप्रैल| पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा आज के दौर में बेशक ज्यादा स्कोर वाले मैच हो रहे हैं लेकिन उन्होंने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स जैसी आक्रामकता आज के समय में नहीं देखी।

इंजमाम ने यूट्यूब वीडियो में कहा, "मैं एक बार महान रिचर्ड्स के साथ बल्लेबाजी कर रहा था। वह मेरे पास आए और कहा कि क्या मैं देखना चाहता हूं कि हम दोनों में से कौन बड़ा छक्का मार सकता है। मैं हंसा और कहा बिल्कुल, मुझे लगा कि वो रिटायर्ड खिलाड़ी हैं और मैं उस समय काफी युवा था और मुझे अपने आप पर भरोसा था।"

Trending


उन्होंने कहा, "पहले ओवर में उन्होंने छक्का मारा जो पार्किंग में गया। इसके बाद मैंने छक्के मारा जो ड्रेसिंग रूम के ऊपर से गया था। मैंने उनसे खुश होकर कहा कि मैंने लंबा छक्का मारा है। उन्होंने हंसते हुए कहा कि अभी खेल खत्म नहीं हुआ है।"

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा, "तीसरे ओवर में रिचर्ड्स ने एक और छक्का मारा जो ड्रेसिंग रूम के ऊपर से होते हुए वहां बने घर के पीछे गया। इसके बाद उन्होंने तीन बड़े छक्के मारे। संन्यास के बाद भी वह इस स्तर की क्रिकेट खेल रहे थे। वह महान खिलाड़ी थे।"

उन्होंने कहा, "मैं आज के खेल में बड़े स्कोर वाले मैचों के बाद भी रिचर्ड्स जैसी आक्रामकता नहीं देखता हूं। वो उच्च स्तर का जुनू था।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement