Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत - ए से हार के बाद भी ड्यूमिनी ने गेंदबाजों का बचाव किया

नई दिल्ली, 29 सितम्बर | साउथ अफ्रीका के वरिष्ठ बल्लेबाज ज्यां पॉल ड्यूमिनी इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि मंगलवार को भारत-ए के खिलाफ खराब गेंदबाजी करने वाले उनके गेंदबाज 2 अक्टूबर से शुरू हो रही आधिकारिक सीरीज में बेहतर

Advertisement
Duminy defended his bowlers
Duminy defended his bowlers ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 29, 2015 • 03:23 PM

नई दिल्ली, 29 सितम्बर | साउथ अफ्रीका के वरिष्ठ बल्लेबाज ज्यां पॉल ड्यूमिनी इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि मंगलवार को भारत-ए के खिलाफ खराब गेंदबाजी करने वाले उनके गेंदबाज 2 अक्टूबर से शुरू हो रही आधिकारिक सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। साउथ अफ्रीका को पालम एअरफोर्स मैदान पर खेले गए टी-20 अभ्यास मैच में 8 विकेट से करारी शिकस्त मिली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 29, 2015 • 03:23 PM

मयंक अग्रवाल (87) और मनन वोहरा (56) ने पहले विकेट के लिए शतकीयोसाझेदारी करते हुए भारत को जीत तक पहुंचाया। भारत ने 190 रनों के लक्ष्य को दो गेंद और आठ विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

इस मैच में साउथ  अफ्रीका के सभी गेंदबाज बेअसर रहे। ऐसे में जबकि मेहमान टीम को दो अक्टूबर से तीन मैचों टी-20 सीरीा खेलनी है, गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन टीम प्रबंधन के लिए चिंता का सबब हो सकता है लेकनि ड्यूमिनी ऐसा नहीं मानते।

मैच के बाद ड्यूमनी ने संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा, "गेंदबाजों को लेकर मेरे मन में कोई श्ांका नहीं है। वे इस सीरीज में अच्छा करेंगे। आज का मैच हमारे लिए अपनी स्थिति का आकलन करने और हालत के साथ तालमेल बनाने के लिहाज से अच्छा साबित हुआ।"

ड्यूमिनी बोले, "हमारे कुछ गेंदबाजों ने भारत में खेला है लेकिन कासिगो राबाडा जैसे युवा गेंदबाजों के लिए यह मैच काफी अहम रहा। वह अब अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय विकेटों पर किस तरह से गेंदबाजी करनी है। हमारे गेंदबाजों को हालात के साथ जल्द तालमेल बनाना होगा।"

बल्लेबाजी के दौरान 32 गेंदों पर 68 रन बनाने वाले ड्यूमिनी ने कहा कि धर्मशाला में होने वाले पहले टी-20 मैच के दौरान भी पालम जैसी ही पिच से सामना होने का अनुमान है। सीनियर बल्लेबाज ने कहा, "भारत में जीता है तो हालात के साथ जल्द तालमेल बनाना होगा। यह यहां सफलता हासिल करने का मूल मंत्र है। हमें अगले मैचों में भी समान तरह की पिचें मिलने का अनुमान है और इसी लिए मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि हमारे गेंदबाज हालात को समझते हुए सुधार करेंगे और आने वाले मैचो में जीत के नायक बनेंगे।"

Trending

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement