Advertisement
Advertisement
Advertisement

ड्यूमिनी वनडे सीरीज से बाहर, मोर्ने मोर्कल पर संशय के बादल

चेन्नई, 20 अक्टूबर | साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम में उथल-पुथल का माहौल बना हुआ है। टीम के स्टार खिलाड़ी ज्यां पॉल ड्यूमिनी चोट के कारण बाहर हो चुके हैं और अब तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल के भी पांच मैचों की

Advertisement
Duminy out, Morkel unsure for last 2 ODIs
Duminy out, Morkel unsure for last 2 ODIs ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 20, 2015 • 09:31 AM

चेन्नई, 20 अक्टूबर | साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम में उथल-पुथल का माहौल बना हुआ है। टीम के स्टार खिलाड़ी ज्यां पॉल ड्यूमिनी चोट के कारण बाहर हो चुके हैं और अब तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल के भी पांच मैचों की वनडे सीरीज के बाकी के दो मैचों में खेलना तय नहीं है। एक वेबसाइट की रपट के अनुसार राजकोट में भारत के खिलाफ तीसरे वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान ड्यूमिनी गेंदबाजी करते हुए घायल गए थे, जिसके कारण वह सीरीज के आखिरी दो मैचों में टीम के साथ नहीं खेल पाएंगे।

भारत के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों के लिए टीम में रविवार को मैच के दौरान घायल हुए मोर्कल की मौजूदगी पर प्रश्न बना हुआ है। टीम में ड्यूमिनी की जगह डीन एल्गर को मौका मिल सकता है। अगर मोर्कल टीम में के साथ आखिरी दो मैचों में खेलने की अवस्था में नहीं हुए, तो उनकी जगह टीम में खाया जोंदे, केल एबॉट, क्रिस मोरिस या आरोन फानगिसो को अवसर मिलने की उम्मीद है। 

मोर्कल ने कहा, "मैं इसके बारे में थोड़ा चितित हूं, लेकिन हमारे पास काफी अच्छी मेडिकल टीम है, जो अगले दो मैचों में मेरी मदद करेगी।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 20, 2015 • 09:31 AM

(आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement