Advertisement

टेस्ट से संन्यास लेना चाहते है साउथ अफ्रीका का यह दिग्गज

पर्थ, 6 नवंबर | दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एश्वेल प्रिंस ने कहा है कि ज्यां पॉल ड्यूमिनी इंग्लैंड के खिलाफ नए साल पर होने वाले टेस्ट मैच में न चुने के बाद टेस्ट से संन्सास के बारे में सोच

Advertisement
टेस्ट से संन्यास लेना चाहते थे ड्यूमिनी : प्रिंस
टेस्ट से संन्यास लेना चाहते थे ड्यूमिनी : प्रिंस ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 06, 2016 • 12:31 AM

पर्थ, 6 नवंबर | दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एश्वेल प्रिंस ने कहा है कि ज्यां पॉल ड्यूमिनी इंग्लैंड के खिलाफ नए साल पर होने वाले टेस्ट मैच में न चुने के बाद टेस्ट से संन्सास के बारे में सोच रहे थे। प्रिंस उस समय चयनकर्ता थे और ड्यूमिनी से उन्होंने ही इस बारे में बात की थी। ड्यूमिनी ने यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 141 रनों की पारी खेल फॉर्म में वापसी की है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 06, 2016 • 12:31 AM

झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने प्रिंस के हवाले से लिखा, "जनवरी में जब उन्हें टीम में नहीं चुना गया था तब वह संन्यास के बारे में सोच रहे थे। उन्होंने मुझसे इस बारे में बात की थी क्योंकि उस समय चयनकर्ताओं के संयोजक केपटाउन टेस्ट में मौजूद नहीं थे। इसलिए मुझे जाकर उन्हें बताना पड़ा था कि वह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।"

Trending

उन्होंने कहा, "उस समय वह काफी निराश थे। उन्होंने बेहद ईमानदारी से अपनी भावनाएं व्यक्त की थीं। एक चयनकर्ता होने के नाते आप कोशिश करते हैं कि आप अपने खिलाड़ी को फैसले पर दोबारा सोचने के लिए मना सकें।"

विराट कोहली के लिए बुरी खबर, इंग्लैंड टीम में लौटा कोहली को डराने वाला

उन्होंने कहा, "मुझे भरोसा है कि जब वह उस दिन की बातचीत के बारे में सोचते होंगे तो उन्हें एहसास होता होगा की वह उस समय क्या महसूस कर रहे थे और आज क्या महसूस कर रहे हैं। वह खुश होंगे की उन्होंने खेलना जारी रखा।" ड्यूमिनी ने उस समय 12 पारियों में एक भी शतक नहीं लगाया था और सिर्फ एक बार ही 50 का आंकड़ा पार किया था। इसी कारण उन्हें टीम से बाहर किया गया था।"

अपने जन्मदिवस पर कोहली महान सचिन तेंदुलकर से हारे

प्रिंस ने कहा, "मैं उनसे उस समय एक चयनकर्ता नहीं बल्कि एक दोस्त होने के नाते बात कर रहा था। मैं उन्हें यह समझाने की कोशिश कर रहा था कि एक खिलाड़ी के लिए टेस्ट क्रिकेट कितना जरूरी होता है।"

Advertisement

TAGS
Advertisement