पर्थ, 6 नवंबर | दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एश्वेल प्रिंस ने कहा है कि ज्यां पॉल ड्यूमिनी इंग्लैंड के खिलाफ नए साल पर होने वाले टेस्ट मैच में न चुने के बाद टेस्ट से संन्सास के बारे में सोच रहे थे। प्रिंस उस समय चयनकर्ता थे और ड्यूमिनी से उन्होंने ही इस बारे में बात की थी। ड्यूमिनी ने यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 141 रनों की पारी खेल फॉर्म में वापसी की है।
झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने प्रिंस के हवाले से लिखा, "जनवरी में जब उन्हें टीम में नहीं चुना गया था तब वह संन्यास के बारे में सोच रहे थे। उन्होंने मुझसे इस बारे में बात की थी क्योंकि उस समय चयनकर्ताओं के संयोजक केपटाउन टेस्ट में मौजूद नहीं थे। इसलिए मुझे जाकर उन्हें बताना पड़ा था कि वह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "उस समय वह काफी निराश थे। उन्होंने बेहद ईमानदारी से अपनी भावनाएं व्यक्त की थीं। एक चयनकर्ता होने के नाते आप कोशिश करते हैं कि आप अपने खिलाड़ी को फैसले पर दोबारा सोचने के लिए मना सकें।"