Advertisement
Advertisement
Advertisement

डुमिनी ने कोहली एंड कंपनी के लिए तैयार करी मिस्टर 360 रणनीति VIDEO

17 फऱवरी,जोहान्बर्ग (CRICKETNMORE)> जोहान्सबर्ग में भारत और साउथ अफ्रीकी टीम के बीच पहला टी- 20 मैच 18 फरवरी को खेला जाएगा।  साउथ अफ्रीकी टीम वनडे सीरीज भारत से हार चुकी है ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम क्या टी- 20 सीरीज

Advertisement
भारत बनाम साउथ अफ्रीका
भारत बनाम साउथ अफ्रीका ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 17, 2018 • 06:49 PM

17 फऱवरी,जोहान्बर्ग (CRICKETNMORE)> जोहान्सबर्ग में भारत और साउथ अफ्रीकी टीम के बीच पहला टी- 20 मैच 18 फरवरी को खेला जाएगा। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 17, 2018 • 06:49 PM

साउथ अफ्रीकी टीम वनडे सीरीज भारत से हार चुकी है ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम क्या टी- 20 सीरीज में अच्छा परफॉर्मेंस कर पाएगी। ये देखना काफी दिलचस्प होगा।

Trending

ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम के लिए टी- 20 में कप्तानी करने वाले जेपी डुमिनी ने एक बयान दे दिया है। जेपी डुमिनी ने कहा है कि अगर एबी डीविलियर्स भारत के खिलाफ टी- 20 सीरीज में फॉर्म में रहे तो भारत को हराना आसान रहेगा।

गौरतलब है कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में एबी डीविलियर्स कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे जिसके कारण ही साउथ अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी औसत से भी खराब साबित हुई थी। 

डुमिनी ने सीधे तौर पर पहले टी- 20 मैच से पहले कहा कि एबी यदि अच्छी बल्लेबाजी कर पाए तो भारत को साउथ अफ्रीकी टीम को हराना आसान ना होगा।

टीम इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS

ये रही साउथ अफ्रीकी टीम टी- 20 सीरीज के लिए ►

जेपी ड्यूमिनी (कप्तान), फरहान बेहार्डियन, जूनियर दाला, एबी डी विलियर्स, रेजा हेन्ड्रिक्स ( क्रिस्टियान जोनेकर , हाइनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, डेन पेटर्सन, हारून फांगिसो , अंदिल फहलुखवेओ, तराईज़ शम्सी , जॉन-जॉन स्माट्स।

Advertisement

Advertisement